Latest News

Tuesday, July 15, 2025

भारत में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 200 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने आज देशभर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई राजनीतिक चंदों में धारा 80GGC के तहत कथित फर्जी कटौतियों और आयकर छूट से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में की जा रही है।




सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी देशभर के लगभग 200 से अधिक ठिकानों पर चल रही है। जांच में राजनीतिक दलों को किए गए दान, चिकित्सा खर्च, ट्यूशन फीस जैसे मदों में फर्जी दावों को लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।इसमें गोंडा निवासी अधिवक्ता सचिन मिश्रा के घर और ऑफिस पर लखनऊ की इनकम टैक्स टीम का छापा पड़ा है।


बताया जा रहा है कि जांच के दायरे में कुछ प्रमुख राजनेता और विपक्षी दलों से जुड़े व्यक्ति भी शामिल हैं। हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अभी तक किसी भी नेता या पार्टी के नाम की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।यह कार्रवाई आगामी चुनावी माहौल और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

No comments:

Post a Comment