वाराणसी: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार 45 संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है जिनके द्वारा शहरी क्षेत्र के चिकित्सालयों में कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इन संविदा चिकित्सकों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरण कराने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: भारत में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 200 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चयनित ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक काशी विद्यापीठ को लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर चेतावनी पत्र प्राप्त कराते हुए कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। नियमित टीकाकरण के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण को लेकर चिन्हित प्रतिरोधी परिवारों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराया जाए इसके लिए नागरिक सुरक्षा ,प्रभावशाली व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। हरहुआ, काशी विद्यापीठ, बड़ागांव एवं शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई ) के अंतर्गत प्रसव केन्दों को बढ़ाने पर बल देते हुए समस्त लाभार्थियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें तथा चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए।
यह भी पढ़ें: सीडीओ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी अनुपस्थित
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवसों का शत प्रतिशत पर्यवेक्षण किया जाय। आंगनवाडी केन्द्रों पर उपलब्ध वजन मशीन एवं अन्य उपकरणों की जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित कराये। इसके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें: काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता सकुशल संपन्न, एमएलसी ने प्रतिभागियों को वितरण किया प्रमाण पत्र
बैठक में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से समस्त संचालित कार्यक्रमों की उपलब्धियां के संबंध में जानकारी दी।इस मौके पर समस्त राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी समेत डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के छितौना में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला
No comments:
Post a Comment