लखनऊ: देश विरोधी गतिविधियों और धर्म परिवर्तन कराने का मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। छांगुर बाबा का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कनेक्शन सामने आया है। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा बड़े पैमाने पर देश में धर्म परिवर्तन करवाने के लिए काम कर रहा था। इसके लिए उसने अनुयायियों की पूरी फौज उतार दी थी।
यह भी पढ़ें: भारत में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 200 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
3000 अनुयायियों की फौज
धर्म परिवर्तन कराने के लिए छांगुर बाबा ने मैदान में 3000 अनुयायी उतारे थे।गिरोह का जाल उत्तर प्रदेश,बंगाल, तमिलनाडु,कर्नाटक और महाराष्ट्र में फैला था।ये लोग हिंदू बनकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे।
यह भी पढ़ें: सीडीओ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी अनुपस्थित
बेटे महबूब को बनाया था लीडर
छांगुर बाबा ने पूरे देश में मुस्लिम आबादी को बढ़ाने के मिशन पर काम कर रहा था।छांगुर बाबा ने बेटे महबूब को पूरे अभियान का लीडर बनाया था और उसे जिम्मेदारी सौंपी थी कि मुहिम पर नजर रखे और इसको आगे बढ़ाए।
यह भी पढ़ें: काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता सकुशल संपन्न, एमएलसी ने प्रतिभागियों को वितरण किया प्रमाण पत्र
जानकारी इकट्ठा करने वाली टीम
छांगुर बाबा ने अपने बेटे महबूब के साथ धर्म परिवर्तन करने वाले नवीन को लगाया था,जो तकनीकी सहयोग करता था। छांगुर बाबा हिंदू युवतियों के बारे में रिपोर्ट देने के लिए एक टीम काम कर रही थी,जो आम आदमी की तरह घूमकर जानकारी जुटाते थे और फिर छांगुर बाबा को पूरी डिटेल देते थे।इसके बाद जिलों में काम पर अनुयायियों को छांगुर बाबा लगाता था।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के छितौना में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला
देश की डेमोग्राफी बिगाड़ने की साजिश
नेपाल में बैठकर छांगुर बाबा का गिरोह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के भी संपर्क में था,ताकि देश की डेमोग्राफी खराब की जा सके।बता दें कि छांगुर बाबा 16 जुलाई तक एटीएस की कस्टडी में है। छांगुर बाबा से रोज पूछताछ हो रही है,जिसमें कई बड़े खुलासे भी हो रहे हैं। माना जा रहा है कि उसे आगे भी कस्टडी में रखा जा सकता है। ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छांगुर बाबा पर शिकंजा कस रही है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के छितौना में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला
No comments:
Post a Comment