वाराणसी: कैंटोनमेंट इलाके के एयरफोर्स कैंपस में रविवार की रात एक युवक कूद गया। अपने दोस्त की मदद से रेजिडेंशियल क्वार्टर की बाउंड्री में कूद गया। उसने अंदर जाकर भागना शुरू कर दिया, जिससे कैमरे और फ्लश लाइट में आ गया। वॉच टावर के जवानों ने अलार्म बजाकर उसकी घेराबंदी की और दबोच लिया। अलार्म के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। उसे कैंपस के आफिस में ले जाया गया, जहां जवानों ने पहले तलाशी ली फिर पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: प्रवासी कारोबारी ने वाराणसी के व्यापारी पर बंधक बनाकर जबरन वसूली का लगाया आरोप, एडीसीपी को सौंपा ज्ञापन
इसके बाद पूरे कैंपस की लाइट जलाकर एक टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। सारे वॉच टावर पर अलर्ट के साथ चप्पा चप्पा छान लिया लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। उससे मिली जानकारी के बाद कथित दोस्त की तलाश शुरू हुई। हालांकि देर रात तक वह भी पुलिस या वायुसेना के जवानों के हाथ नहीं लगा। इसके बाद सभी युवक को कैंट थाने लेकर पहुंचे, जहां अभी पूछताछ जारी है।
रविवार की रात वायुसेना प्रवरण बोर्ड के रेजिडेंशियल क्वार्टर में एक अज्ञात युवक के कूदने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पुलिस, एलआईयू और आईबी की टीमें एयरफोर्स परिसर में पहुंची, जहां से युवक के साथ कैंट थाने पर लाकर पूछताछ शुरू की। युवक से गहन पूछताछ में उसके परिसर में घुसने का कोई आपराधिक मंतव्य सामने नहीं आया।
यह भी पढ़ें: खड़े ट्रक में घुसी इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन की कार, हालत नाजुक; झपकी बनी हादसे का कारण
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक सारण, बिहार निवासी गोलू कुमार (18 वर्ष), पुत्र राजकिशोर शाह है जो बिहार में सीएनजी ऑटो चलाता है और घूमने वाराणसी आया था। वाराणसी से पहले वह लखनऊ गया था और लखनऊ स्टेशन पर ट्रेन यात्रा के दौरान रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति प्रशांत कुमार से मुलाकात हो गई। बातचीत मे भरोसे पर लेकर उसने 1000 रुपये लिए और कहा कि वाराणसी स्थित घर चलकर वह वापस करेगा।
कैंट परिसर के पास पहुंचने पर वह व्यक्ति ने कैंपस के अंदर अपना घर बताकर प्रशांत को बाउंड्री के पास ले गया और उसके ऊपर चढ़कर अंदर कूद गया। अंदर कूदते ही वॉच टावर पर तैनात जवान ने मूवमेंट देखते ही लाइट जला दी और तो युवक बाहर की ओर भागने लगा। घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया, इसके बाद कैंपस की तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी के छिपने की जगह का भंडाफोड़, 5 IED समेत कई विस्फोटक मिले
जवानों ने तलाशी ली, नहीं मिला पहचान पत्र
वायुसेना के जवानों ने उससे पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली। जांच में गोलू के पास से 100 रूपये एक ब्राउन वॉलेट में मिला, जबकि कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ। मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उसके दादा ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि गोलू वाराणसी में है। कैंट पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
तहरीर एस. प्रसाद, जूनियर वारंट अफसर, चार वायुसेना प्रवरण बोर्ड द्वारा दी गई। कैंट पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही मे लगी हुई है फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। परिसर के अंदर व बाहर दोनो तरफ आईबी भी जांच कर रही है। बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सैन्य और अन्य खुफिया इकाइयां सतर्क हो गईं।
यह भी पढ़ें: DRDO ने MIGM का सफल परीक्षण किया, नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार
No comments:
Post a Comment