अहमदाबाद: दुनिया के सबसे बड़े बुलडोजर अभियान का दूसरा चरण अहमदाबाद में शुरू हो चुका है। इस अभियान में अवैध रूप से बसे बांग्लादेशियों की बस्ती को किया जाएगा ध्वस्त। इस अभियान में 60 से अधिक जेसीबी और 40 क्रेन लगाये गये है। साथ ही 3,000 से पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। इसमें करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक अमीन पर बसे घुसपेठियो के क्षेत्र को समतल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पुंछ में 18 दहशतगर्दों और मददगारों के घर-ठिकानों पर छापा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त
इससे पहले 29 और 30 अप्रैल को इस अभियान का पहला चरण शुरू हुआ था। इस दौरान लगभग 3 हजार अवैध मकानों को गिराया गया था।
इन 3000 घरों में ज्यादातर अवैध बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे. अब दूसरे चरण में लगभग ढाई हजार घरों को गिराने का टारगेट है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 25 मई तक फॉर्म भरने का मौका
संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने कहा, 'आज से दूसरा चरण प्रारंभ हुआ है। मौके पर मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारीयों ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जनता भी हमें सहयोग देगी।
No comments:
Post a Comment