Latest News

Tuesday, May 20, 2025

राज्य विधुत जूनियर इंजीनियर संगठन क्षेत्रीय स्तर पर संघर्ष समिति के साथ एक मंच पर बिजली के निजीकरण का करेगा विरोध

वाराणसी: विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष उ0प्र0 के बैनर तले  भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में आज प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं की भांति बनारस बिजली कर्मचारियों ने किया व्यापक विरोध प्रदर्शन। कल से दोपहर-2बजे से 5बजे तक भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर समस्त बिजलीकर्मी करेंगे विरोध सभा।  हनुमानजी मंदिर पर ऊर्जा प्रबन्धन को सही रास्ता दिखाने हेतु आज बनारस के बिजलिकर्मियो ने किया सुन्दरकाण्ड पाठ।


यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े बुलडोजर अभियान का दूसरा चरण अहमदबाद में शुरू

आज राज्य विधुत जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय स्तर पर संघर्ष समिति के अनुरोध पर बिजली के निजीकरण की वर्तमान संघर्ष को एक मंच पर लड़ने की सहमति दे दी और आज भिखारीपुर स्थित विरोध सभा मे सैकड़ो की संख्या में अवर अभियंता और सहायक अभियंता शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद किये। संघर्ष समिति ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर यह आरोप लगाया है कि वह आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहे हैं और आम उपभोक्ताओं पर इसका बोझ डालना चाहते हैं, जबकि इसके पीछे मुख्य मकसद निजी घरानों की मदद करना है।

यह भी पढ़ें: पुंछ में 18 दहशतगर्दों और मददगारों के घर-ठिकानों पर छापा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि  विरोध प्रदर्शन का यह कार्यक्रम 28 मई तक चलेगा। 29 मई से संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की नोटिस दी है। संघर्ष समिति ने कहा कि 29 मई से होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के पहले 21 मई से संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के प्रांत व्यापी दौरे प्रारंभ होंगे। संघर्ष समिति ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी प्रांत में पावर कारपोरेशन ने अपने ए आर आर को चार दिन के अंदर पुनरीक्षित कर घाटा बढ़ा चढ़ा कर नई ए आर आर दाखिल की है। संघर्ष समिति ने कहा कि यह सब निजीकरण से पहले निजी घरानों की मदद करने के लिए किया जा रहा है। आगरा में भी निजीकरण के पहले ए टी एंड सी  हानियां 54% बताई गई थी जो वास्तव में 40% के नीचे थी। 


इसका दुष्परिणाम यह है कि आज भी आगरा में पावर कॉरपोरेशन 5.55 रु प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद कर निजी कंपनी को 04. 36 रु प्रति यूनिट में दे रही है और 274 करोड रुपए का सालाना नुकसान उठा रही है। संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को सार्वजनिक तौर पर यह बताना चाहिए कि महज चार दिन पहले नियामक आयोग को सौंप गए ए आर आर में 9206 करोड रुपए के घाटे की बात कही गई थी और कल अचानक ए आर आर को बदल कर  19600 करोड रुपए का घाटा दिखाया गया है। संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन यह भी सार्वजनिक करें कि निजीकरण के बाद सरकार सब्सिडी देगी या नहीं देगी क्योंकि उनके द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बार-बार सब्सिडी का उल्लेख किया गया है। 

संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन द्वारा कल जारी किए गए सारे आंकड़े भ्रामक हैं और जानबूझकर तोड़ मरोड़ कर रखे गए हैं। घाटा बढ़ाकर दिखाने का मकसद केवल निजी घरानों की मदद करना है। संघर्ष समिति इन आंकड़ों पर कल विस्तृत वक्तव्य देगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की दमनकारी नीति के चलते शक्ति भवन पर अनावश्यक रूप से टकराव का वातावरण उत्पन्न हुआ। और कार्पोरेशन प्रबंधन ने शक्ति भवन के सारे गेट बंद करवा दिए । न कोई बाहर आ सकता था और न कोई बाहर से अंदर जा सकता था । पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की इस कार्यवाही से शक्ति भवन का कार्य प्रभावित हुआ  जिसकी सारी जिम्मेदारी चेयरमैन की है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रबंधन के इस कृत्य का विरोध किए जाने के बाद शक्ति भवन के गेट खोले गए।

यह भी पढ़ें: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, तुरंत कर लें अप्लाई

विरोध सभा की अध्यक्षता ओ0पी0 सिंगज ने एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया। सभा को ई0 मायाशंकर तिवारी, ई0नरेंद्र वर्मा, ई0 एस0के0सिंह, ई0नीरज बिंद,ई0 मनीष राय, ई0 पंकज जायसवाल, विजय सिंह, जिउतलाल, वेद प्रकाश राय, प्रशांत कुमार, रमाशंकर पल, अभिषेक सिंह, मोनिका केशरी, नेहा कुमारी,संतोष वर्मा,राजेश सिंह,संदीप कुमार,उदयभान दुबे, ई0 विजय सिंह, ई0के0के0 ओझा, ई0विक्रांत जैस, मनोज यादव, जयप्रकाश, अजित कुमार आदि ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, तुरंत कर लें अप्लाई


No comments:

Post a Comment