वाराणसी: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार अधीक्षक से जेल की व्यवस्था के बाबत पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 25 मई तक फॉर्म भरने का मौका
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार के बैरक में रहने वाले कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। कुछ कैदियों ने अपनी समस्या भी सुनाई, जिसका तत्काल समाधान करने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए गये। इसके बाद जेल अस्पताल में गए और वहां मौजूद चिकित्साकर्मियों से उपलब्ध दवाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। किचन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की जांच की। महिला और अल्पवयस्क बैरक में जाकर उनसे बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं है।नियंत्रण कक्ष में जाकर संचालित सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की व्यवस्था को देखा। इसके अलावा कैदियान कार्यालय में भी गए।
यह भी पढ़ें: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, तुरंत कर लें अप्लाई
जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया कि यहां की व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि बंदियों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुने और विधिक सहायता द्वारा उनका निराकरण सुनिश्चित करवाएं। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम 18 मई के बाद भी जारी रहेगा: सेना
No comments:
Post a Comment