बदायूं: इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी* में शादी से चंद घंटे पहले दुल्हन दीक्षा की मौत हो गई। सोमवार को मुरादाबाद से बरात आनी थी, लेकिन रविवार की रात अचानक दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
यह भी पढ़ें: संभल के डीएम का 33 स्कूलों पर कार्यवाही कर दिया और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कारवाई कब होगी?
परिवार में इकलौती बेटी थी दीक्षा..
दिनेश पाल सिंह के चार बेटों में से दीक्षा इकलौती और सबसे बड़ी थी। वह इस्लामनगर के एक डिग्री कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी। आशंका है कि हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: जेल से बाहर आएगा दाऊद का भाई इकबाल कासकर, जबरन वसूली मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत
हल्दी और मेहंदी में कराया फोटोशूट...
दीक्षा ने अपनी हल्दी में खूब फोटो शूट कराएं। इसको परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में भी शेयर किया। इसी तरह मेहंदी में भी दुल्हन की तरह सजकर फोटो शूट कराया। शादी से पहले दुल्हन की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
No comments:
Post a Comment