संभल: डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया नें 33 स्कूलों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है,जिले के CBSE और CISCE के 33 स्कूल मैंनेजमेंट ने NCERT के बजाय निजी प्रकाशकों की मंहगी किताबों को अपने स्कूल में चला रहे थे।
यह भी पढ़ें: जेल से बाहर आएगा दाऊद का भाई इकबाल कासकर, जबरन वसूली मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत
कलेक्टर को अभिभावकों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल में छात्रों को एक विशेष दुकान से महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में रोपवे का काम अंतिम चरण में पीएम के हाथों हो सकता है शुभारंभ ट्रायल रन हुआ पूरा
जिलाधिकारी की गोपनीय जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि निजी स्कूल मलिक फीस, ड्रेस, किताब के नाम पर जिले में जमकर लूट मचा रहे हैं,इसके बाद DM ने सभी दोषी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी कर दिया है, वैसे यें स्कूलों का खेल हर जिले में चल रहा हैं।
No comments:
Post a Comment