Latest News

Monday, May 05, 2025

जेल से बाहर आएगा दाऊद का भाई इकबाल कासकर, जबरन वसूली मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत

मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मामले में उन्हें जमानत मिल गई है. ये मामला 2017 में दर्ज जबरन वसूली की शिकायत पर आधारित था।


यह भी पढ़ें: वाराणसी में रोपवे का काम अंतिम चरण में पीएम के हाथों हो सकता है शुभारंभ ट्रायल रन हुआ पूरा

इकबाल कासकर के खिलाफ अंतिम मामला लंबित था और अब अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद, उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. गौरतलब है कि 26 अप्रैल को ही कासकर को वसूली के एक मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत अदालत ने बरी कर दिया था।

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में न आये गैर हिंदू, वर्जित हो विधर्मियों का प्रवेश - अविमुक्तेश्वरानंद

कासकर के वकील ताबिश मुमान का कहना है कि ईडी द्वारा अभी तक किसी भी गवाह से अदालत में पूछताछ नहीं की गई है. उन्होंने ये भी दावा किया कि कथित वित्तीय अनियमितताओं की राशि एक करोड़ रुपए से कम होने के कारण, ये अपराध पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) की धारा 45 के तहत जमानत योग्य है. हालांकि, विशेष पीएमएलए अदालत ने 26 जून 2024 को इस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में अचानक बदल गया मौसम, आंधी के साथ शुरू हुई बूंदाबादी, इतने डिग्री नीचे आया तापमान

बिना सुनवाई के जेल में डालना अधिकारों का उल्लंघन है अदालत में इकबाल कासकर की तरफ से ये दलील दी गई कि वह पहले ही एक ऐसे अपराध के लिए तीन साल हिरासत में बिता चुके हैं, जिसके लिए तीन साल की ही सजा का प्रावधान है. बिना किसी सुनवाई के उन्हें लगातार जेल में रखना उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें: डॉ संजय का अंतरराष्ट्रीय स्पाइन फेलोशिप में चयन

ईडी पर ये भी आरोप लगाया गया कि वे इकबाल कासकर को जबरन वसूली गई नकदी, फ्लैट या कथित साजिश से जोड़ने वाला कोई ठोस सबूत पेश करने में विफल रही. जांच एजेंसी कासकर के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रही, जिसके चलते विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में रोपवे का काम अंतिम चरण में पीएम के हाथों हो सकता है शुभारंभ ट्रायल रन हुआ पूरा

न्यायमूर्ति मिलिंद जाधव की एकल बेंच ने इस बात पर जोर दिया कि जब अभियोजन पक्ष मूल अपराध में आरोपी के अपराध को साबित करने में विफल रहता है, तो आरोपी को पीएमएलए अपराध में जमानत दी जानी चाहिए. अदालत ने कासकर को जमानत देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि अभियोजन पक्ष को अपराध साबित करना होगा।

यह भी पढ़ें: डॉ संजय का अंतरराष्ट्रीय स्पाइन फेलोशिप में चयन

No comments:

Post a Comment