हैदराबाद: तेलंगाना के मुलुगु जिले के वेंकटपुरम में सीमावर्ती वन क्षेत्र में एक आईईडी विस्फोट में ग्रेहाउंड कमांडो के तीन जवान शहीद हो गए। बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन अन्य घायल हो गए, जिनका वरंगल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.अधिकारियों ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बल माओवादियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने गए थे और माओवादियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया.
यह भी पढ़ें: 'भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे...', चीन बोला- हम आतंकवाद का विरोध करते हैं
यह घटना वाजेडु और बीजापुर वन क्षेत्र के पेनुगोलू गुट्टा में हुई. मृतकों की पहचान आरएसआई रणधीर, कांस्टेबल संदीप और पवन कल्याण के रूप में हुई है. शवों को वरंगल एमजीएम मोर्चरी में लाया गया और पोस्टमार्टम किया गया. तेलंगाना के डीजीपी जीतेंद्र रेड्डी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार सुबह जब ग्रेहाउंड फोर्स के जवान जंगल में गए तो माओवादियों के साथ क्रॉस फायरिंग हुई. इस दौरान माओवादियों ने सुनियोजित रणनीति के तहत आईईडी विस्फोट कर दिया.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव पर राजस्थान के नेताओं का संदेश- “हम पहले भी जीते थे, अब भी जीतेंगे
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते जंगल में पिछले 17 दिनों से सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. बुधवार को मुठभेड़ में 22 माओवादी मारे गए. इस सूचना पर कि कुछ और माओवादी भागकर वेंकटपुरम और वाजेडु जंगल क्षेत्र की ओर आ सकते हैं. इन इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें: राजस्थान बॉर्डर पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है टेंशन, रविंद्र सिंह भाटी ने भारत-PAK तनाव पर कही ये बाते
No comments:
Post a Comment