यह भी पढ़ें: राजस्थान बॉर्डर पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है टेंशन, रविंद्र सिंह भाटी ने भारत-PAK तनाव पर कही ये बाते
मुख्य प्रवेश गेट पर बैरिकेड्स और जांच
हवाई अड्डे के मुख्य प्रवेश गेट पर यूपी पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सभी वाहनों की गहन जांच शुरू की है। वाहनों की डिग्गी खोलकर और सामान की तलाशी लेकर संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है। संदिग्ध लगने वाले यात्रियों से उनकी आईडी और टिकट की भी मांग की जा रही है। फूलपुर थाने के एसओ और बाबतपुर चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मुख्य गेट के बाहर तैनात हैं, जो हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बीजापुर के जंगल में तलाशी के दौरान आईईडी विस्फोट, तीन ग्रेहाउंड कमांडो शहीद
CISF की निगरानी
हवाईअड्डे के अंदर CISF जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया है। परिसर, पार्किंग क्षेत्र, और टर्मिनल में कई बार रैंडम चेकिंग की गई। CISF की टीमें मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीनों, और डॉग स्क्वॉड के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। यात्रियों के सामान और टिकटों की गहन जांच के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। LBS अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो पूर्वांचल को अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग से जोड़ता है, एक महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र है। इसे देखते हुए प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव पर राजस्थान के नेताओं का संदेश- “हम पहले भी जीते थे, अब भी जीतेंगे
No comments:
Post a Comment