गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में पुलिस ने लंबे समय से फरार शातिर अपराधी सोनू पासी उर्फ भूरे को मुठभेड़ में मार गिराया. उसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस को उसके पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक तमंचा, 315 बोर और कुछ कारतूस भी मिले हैं. उमरीबेगमगंज थाना, खोड़ारे पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।
यह भी पढ़ें: एवरेस्ट फतह कर गीता समोटा ने रचा इतिहास, CISF की पहली महिला अधिकारी बनीं 'सागरमाथा' विजेता
19 मई की रात पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश सोनू पासी बाइक से सलोनी मोहम्मदपुर बंधा की तरफ आ रहा है. पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन सोनू ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मुठभेड़ में एक गोली थाना प्रभारी के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें: पुणे में वरिष्ठ खगोलशास्त्री जयंत नार्लीकर का निधन, विज्ञान जगत में शोक की लहर
वहीं, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 24/25 अप्रैल की रात चोरी के दौरान बदमाश युवक के घर में घुसे थे. जगने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में शामिल सोनू पासी की पुलिस तलाश कर रही थी. बता दें कि उमरीबेगमगंज क्षेत्र के पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर गांव में चोरी के प्रयास के दौरान बदमाशों ने एक ग्रामीण को गोली मार दी थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई थीं. 8/9 मई की रात तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जबकि सोनू पासी तब से फरार था।
यह भी पढ़ें: राज्य विधुत जूनियर इंजीनियर संगठन क्षेत्रीय स्तर पर संघर्ष समिति के साथ एक मंच पर बिजली के निजीकरण का करेगा विरोध
सोनू पासी उर्फ भूरे का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है. उस पर हत्या, डकैती, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट समेत कुल 53 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जनपद गोंडा के अलावा बहराइच व बस्ती जिले में भी सक्रिय रहा है. उसके खिलाफ गोंडा पुलिस पहले ही गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी थी। अपराधियों पर सख्ती के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई की सराहना की गई। अवैध सामानों की बरामदगी में एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), एक 32 बोर पिस्टल मय खोखा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस पुलिस के द्वारा बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े बुलडोजर अभियान का दूसरा चरण अहमदबाद में शुरू
No comments:
Post a Comment