Latest News

Friday, April 19, 2024

लालू प्रसाद की बेटी ने पीएम मोदी को दे दी खुली चुनौती, कहा- गलत साबित हुई तो छोड़ दूंगी राजनीति

छपरा: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी चुनौती दे दी है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद को अपनी किडनी नहीं दी है। तो अब इसकी जांच प्रधानमंत्री मोदी को किसी भी केंद्रीय एजेंसी से करानी चाहिए। अगर मैं गलत साबित हुई तो राजनीति छोड़ दूंगी।


यह भी पढ़ें: वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ BSP ने बदला प्रत्याशी

दरअसल, छपरा में मीडिया से बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा कभी भी महिलाओं का सम्मान नही कर सकती। भाजपा वाले आरोप लगा रहे हैं कि मैंने अपने पिता को किडनी नहीं दी है। मैं बीजेपी नेताओं और खासकर पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देती हूं कि वे इस आरोप की जांच करा लें और चुनावी मंच से ही उस जांच रिपोर्ट की घोषणा करें। अगर मैं गलत साबित हुई तो हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज दोपहर 2 बजे होंगे जारी 

रोहिणी आचार्य ने कहा कि पिता को किडनी देने के कारण देश और दुनिया में उनकी सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी और बीजेपी के भी कई नेताओं ने प्रशंसा की है। मैं सारण की जनता के बुलावे पर चुनाव लड़ने के लिए आई हूं। वहीं तेजस्वी यादव की सभा में चिराग को गाली देने के सवाल पर रोहिणी आचार्य ने इसकी आलोचना की और कहा कि मां-बहन सबकी होती है। उनका सम्मान करना ही हमारी संस्कृति है। 

यह भी पढ़ें: मेड़बंदी कराने पहुंची राजस्व टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला 

साथ ही उन्होंने कहा कि हम चिराग पासवान को अपना भाई और उनकी मां को अपनी मां मानते हैं। भीड़ में से किसी ने चिराग की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। जो पूरी तरह से गलत है। लेकिन चिराग को भी दूसरों की मां-बहन का सम्मान करना चाहिए। भाजपा के लोग मेरे लिए भी अपशब्द बोल रहे हैं। पर चिराग ने तो कभी इसका विरोध नहीं किया।

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड घोटाले में ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment