Latest News

Tuesday, March 26, 2024

वरुणा गार्डन के फ्लैटों मे हुई चोरियों का वाराणसी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण, कब्जे से आभूषण व घटना मे प्रयुक्त औजार बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त के चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से कमिश्नरेट वाराणसी के थाना कैण्ट, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 1-मु0अ0सं0-318/23 धारा 457,380 भा0द0वि0 बढ़ोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0, 2-मु0अ0सं0-38/2024 धारा 380 भा0द0वि0 बढ़ोत्तरी धारा 457,411 भा0द0वि0 व 3-मु0अ0सं0-40/24 धारा 380 भा0द0वि0 व बढ़ोत्तरी धारा 457,411 भा0द0वि0 थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्त आशीष रावत पुत्र भरत लाल रावत निवासी कुआर बाजार थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को इमलिया घाट फुलवरिया थाना कैण्ट से दिनांक-25/03/2024 को समय करीब 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये आभूषण व घटना मे प्रयुक्त विभिन्न औजार को बरामद कर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन महोदय द्वारा 10,000/- रु0 इनाम की घोषणा की गयी।


यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती

दिनांक 15.07.2023 को वादी राजकुमार सिंह पुत्र स्व0 नरसिंह सिंह निवासी फ्लैट न0 301 ब्लाक ए वरुणा ग्रार्डेन सिकरौल थाना कैण्ट जिला वाराणसी द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर का ताला तोडकर पत्नी का जेवरात व नगद करीब 17 लाख रुपये चोरी कर लिया गया जिसके आधार पर थाना कैण्ट में मु0अ0सं0 318/23 धारा 457,380 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया, जिसकी विवचना उ0नि0 पवन कुमार पाठक द्वारा की जा रही है।


दिनांक 02.02.2024 को वादिनी चन्द्रकला पत्नी अरबिन्द सिंह यादव निवासी फ्लैट नं0- 705 वरुणा गार्डन कैण्ट वाराणसी स्थायी पता सरस्वती नगर बारा गहमर जनपद गाजीपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी के फ्लैट का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने के आभूषण व सिक्के तथा मोबाइल आदि चोरी कर लिया गया जिसके आधार पर थाना कैण्ट में मु0अ0सं0- 38/2024 धारा 380 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 पवन कुमार पाठक द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मृत सैनिक का पार्थिव शरीर पहुँचा पनिहरी, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

दिनांक 04.02.2024 को वादी भूपेन्द्र नाथ सिंह पुत्र स्व0 रामनारायण सिंह निवासी फ्लैट न0-202 ब्लाक बी वरुणा गार्डन थाना कैण्ट जनपद वाराणसी द्वारा तहरीर दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के फ्लैट का ताला तोड़कर आलमारी मे रखे सोने के आभूषण आदि चोरी कर लिया गया जिसके आधार पर थाना कैण्ट में मु0अ0सं0- 40/24 धारा 380 भा.द.वि. था पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 पवन कुमार पाठक द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मण्डुवाडीह पुलिस ने जलालीपट्टी में युवक की गोली मारकर हुई हत्या का किया सफल अनावरण

अभियुक्त आशीष रावत ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं यही बनारस फूलपुर का रहने वाला हूँ और कुछ सालों से दिल्ली में रह कर यूपीएससी की तैयारी चाणक्य कोचिंग में कर रहा हूँ। वहाँ रहते हुए मेरी संगत गलत हो गयी थी, जिससे मेरे खर्चे व शौक भी गलत हो गये थे. उनकी पूर्ति के लिए मैं चोरी करने लगा। मैं सिकरौल के पास स्थित वरुणा गार्डन अपार्टमेन्ट जिसमें मेरे रिश्तेदार राजेन्द्र वारी का फ्लैट है जो महाराष्ट्र में रहते हैं, जब वह बाहर जाते थे तो अपने फ्लैट की चाबी वो मुझे दे जाते थे। मैं रात में घूमने-टहलने के बहाने जाकर पहले बन्द फ्लैटों की रेकी करता था फिर मौका देखकर अलग-अलग ब्लॉक में जाकर जिस फ्लैट के अन्दर की लाइट नही जल रही होती थी, उसके दरवाजे पर लगी घण्टी बजाकर देखता था, जब काफी देर तक कोई दरवाजा नही खोलता तो मुझे पता चल जाता कि इस प्लैट में कोई नही है। उसके बाद मैं अपने पास मौजूद लोहे की राड व अन्य औजार की सहायता से दरवाजे को चांढकर खोल लेता था और अंदर घुसकर सारे घर की तलाशी लेकर ज्यादातर सोने के गहने, रुपये जो भी मिलता था उसे चुराकर मौका पाकर निकल जाता था। नीचे गार्ड के पूछने पर उन्हे अपने रिश्तेदार राजेन्द्र वारी का नाम व उनका फ्लैट नम्बर ए 803 बता देता था कि उसमें मेरे रिश्तेदार रहते हैं। कुछ सामान मैने मेरी माँ व पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उनका गहना बताकर स्थानीय बाजार मे बेच दिया था, जब मैं अपनी माँ के गहने बताकर बेंचता था तो अपने दोस्त राजू जो मेरे गांव का ही रहने वाला था उसी भी ले गया था,उसका रुपया उन्होने मुझे धीरे-धीरे मेरे खाते में ही दिया था व कुछ रुपया यारी-दोस्ती व शराब पीने-खाने, अय्याशी व घूमने-फिरने में खर्च कर दिया तथा शेष जो बचा है वह मेरे खाते में ही है। चोरी करने के बाद मैं चोरी के कुछ गहने दिल्ली आते-जाते समय ट्रेन में राहगीरों को दिखाकर व मजबूरी बताकर बेच देता था। मैंने कुछ सामान को पहले ही राहगीरों को बेच दिया था व कुछ गहनों को मैने गला दिया है ताकी बेचने में आसानी हो, बाकी कुछ गहने अभी बचें हैं जो इस झोले में हैं।

यह भी पढ़ें: क्या चल पाएगा विपक्ष का विक्टिम कार्ड? केजरीवाल के गिरफ्तारी से मिला मौका

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 पवन कुमार पाठक थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 आयुष पाण्डेय थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 आशीष श्रीवास्तव थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 बृजबिहारी ओझा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सचिन मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अमित कुमार थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, एसओजी टीम से उ0नि0 मनीष मिश्रा (प्रभारी), उ0नि0 गौरव कुमार सिंह, का0 रमाशंकर यादव, का0 आलोक कुमार मौर्या, का0 अंकित मिश्रा, का0 प्रेमशंकर पटेल और सर्विलांस सेल हे0का0 दिवाकर वत्स, हे0का0 संतोष पासवान, आरक्षी मनीष कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें: इन तीन राशि के जातकों के लिए शानदार रहेगा शुक्रवार, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा

No comments:

Post a Comment