Latest News

Saturday, March 23, 2024

मण्डुवाडीह पुलिस ने जलालीपट्टी में युवक की गोली मारकर हुई हत्या का किया सफल अनावरण

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी लूट हत्या की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से मु0अ0सं0 0039/2024 धारा 147/148/149/302 भा०द०वि० थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित अभियुक्तों सुनील कुमार पटेल उर्फ बाब पटेल पुत्र बलन्त पटेल निवासी ग्राम भुल्लनपुर पो-भुल्लनपुर थाना मंडुवाडीह वाराणसी, अभिषेक पटेल उर्फ कल्लू पुत्र स्वा० विजय पटेल निवासी ग्राम भुल्लनपुर पो० भुल्लनपुर थाना मंडुवाडीह वाराणसी और अजीत कुमार पटेल पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद पटेल निवासी नाधूपुर पो० भुल्लनपुर थाना मंडुवाडीह वाराणसी को दिनांक-23-03-24 को समय करीब 05.10 बजे एफसीआई गोदाम गेट के पास पीपल के पेड़ के चबूतरे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल 01 अदद पिस्टल 9mm व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय द्वारा 5000/- रु0 इनाम की घोषणा की गयी।




दिनांक-22.03.24 को बादी मुकदमा राकेश यादव पुत्र स्व० राम आशीष यादव निवासी ग्राम नाथूपुर डगरा थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी के भाई सोनू यादव पुत्र स्व० राम आशीष यादव निवासी नाथूपुर डगरा थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र 27 वर्ष दिनांक 21.03.2024 को राजा तालाब से पर नाथूपुर आ रहे थे कि समय रात्रि 10.30 बजे जलालीपट्टी ग्राम में छविकान्त प्रधान के पर के सामने गली में जैसे पहुंचे कि अभियुक्तों बलवन्त पटेल, रवि उर्फ वीरु पटेल, सुनील पटेल उर्फ बाबू, अभिषेक उर्फ कल्लू, आनन्द पटेल उर्फ गोलू व अन्य दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा एक राय होकर घेरकर सिर व छाती पर दाहिने तरफ नीचे गोली मार दिया गया दौराने ईलाज ट्रामा सेन्टर बीएचयू में उसकी मृत्यु हो गयी, जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह पर मु0अ0स0-39/24 धारा 147/148/149/302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मण्डुवाडीह वाराणसी द्वारा संपादित की जा रही है। अभियोग उपरोक्त मे गिरफ्तारी बरामदगी के फलस्वरूप धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।


पूछताछ करने पर अभियुक्तों सुनील कुमार पटेल उर्फ बाब पटेल, अभिषेक पटेल उर्फ कल्लू और अजीत कुमार पटेल ने बताया कि सोनू यादव से हम लोगों की पुरानी रंजिश थी और कई बार हम लोगों में लड़ाई झगड़ा हुआ था। सोनू ने दिनांक- 21/03/2024 को मेरे पिता बलवन्त पटेल को काफी मारा-पीटा था। पुरानी रंजिश व उक्त खुन्नस को लेकर मैं और मेरा चचेरा भाई अभिषेक पटेल उर्फ कल्लू व मेरा मित्र अजीत कुमार पटेल व भाई आनन्द पटेल तथा बीरू पटेल के साथ घात लगाकर जलालीपट्टी में हमलोग बैठ गए थे, जब सोनू यादव छविकान्त प्रधान के घर के सामने आया तभी हमलोग मिलकर उसे घेर कर गोली मारकर मौके से भाग गए थे।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव थाना मण्डुवाडीह कमिन्नरेट वाराणसी, उ0नि0 पवन यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी, हे0का0 सुनील कुमार राय थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 शक्ति सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 शत्रुधन सिंह बाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 सुरेश सरोज थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सूर्यभान सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी, का० अमित कुमार तिवारी थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी, का० अवनीश कुमार यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी के साथ साथ एसओजी टीम से  काo सचिन्द्र गौड़ थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी और सर्विलांस टीम- हे0का0 संतोष पासवास, उ0नि0 मनीष मिश्रा (प्रभारी एस० ओजी टीम), हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह, हेडoकाo चंद्रभान यादव व काo पवन तिवारी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment