Latest News

Thursday, March 14, 2024

यात्रीगण ध्यान दें; बरौनी से ग्वालियर आने जाने वाली ट्रेन का इस स्टेशनों पर भी होगा ठहराव

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को  प्रायोगिक आधार पर ठहराव दिनांक  14 मार्च, 2024 गुरुवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर तथा गाड़ी सं-18181/18182 टाटानगर-थावे-टाटानगर को 14 मार्च,2024 से अगली सूचना तक दाऊदपुर स्टेशन पर दिया गया है।


यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई हो रहे अवैध निर्माण को क्रियाशील

इस अवसर पर गुरुवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज (बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा 05:40 बजे गाड़ी संo 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी  वैष्णव एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: बड़े बदलाव के लिए तैयार रहे ये तीन राशि के जातक, पढ़ें गुरुवार को क्या कहते हैं आपके सितारे?

उन्होंने कहा की एकमां स्टेशन पर पहले औसत यात्री सुविधाएँ थी और मेरे लगातार प्रयास के बाद क्रमिक रूप से एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई है। इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,  आम्रपाली एक्सप्रेस और आज ग्वालियर एक्सप्रेस को ठहराव मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा रहा। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील किया कि एकमा स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें। उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को छपरा - सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है।

 यह भी पढ़ें: हैप्पी बेबी प्रोग्राम पर लर्निंग एक्सचेंज कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

इसी क्रम में आज 14 मार्च,2024 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं- 11123 ग्वालियर-बरौनी  एक्सप्रेस गाड़ी 05:38 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 05:40 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि गाड़ी सं- 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 01:04 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:06 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी।

 

इसके पूर्व सहायक मंडल इंजीनियर राजेश कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है। जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रही है। एकमा स्टेशन पर यात्री हित मे जो भी कार्य हो रहे है वह सांसद के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं बरौनी तक तथा वापसी यात्रा में सीवान, मैरवां, बनकटा, भाटपार रानी, भटनी,  देवरिया सदर, गोरखपुर,  सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेन्ट्रल, पोखरायां, काल्पी, उरई,  दतिया, डबरा एवं ग्वालियर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। उक्त दोनों कार्यक्रमों का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक मंडल इंजीनियर राजेश कुमार मिश्रा ने किया।

यह भी पढ़ें: आम आदमी के असली मुद्दे चुनाव से गायब हो रहे हैं

No comments:

Post a Comment