Latest News

Thursday, March 14, 2024

वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई हो रहे अवैध निर्माण को क्रियाशील

वाराणसी: शिवपुर वार्ड स्थित मौजा दान्दूपुर के क्राइस्ट नगर में महेंद्र पाल के द्वारा अराजी संख्या 534, 540 और 543 में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कार्य करवाने को लेकर विकास प्राधिकरण के जोन – 1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण पूर्ण करते हुए हो रहे निर्माण को सील कर दिया.


यह भी पढ़ें: बड़े बदलाव के लिए तैयार रहे ये तीन राशि के जातक, पढ़ें गुरुवार को क्या कहते हैं आपके सितारे?

आपको बतादें कि महेंद्र पाल के द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बी+जी+1 तलों का निर्माण पूर्ण करते हुए द्वितीय तल पर शटरिंग का कार्य किया जा रहा था उक्त अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) 28 (ii) के अन्तर्गत दिनांक 28.12.2022 को क्रमश कारण बताओं एवं निर्माण कार्य बन्द करने की नोटिस दी गई थी।

यह भी पढ़ें: हैप्पी बेबी प्रोग्राम पर लर्निंग एक्सचेंज कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

उक्त के बावजूद पक्ष द्वारा लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा था। नोटिस की कार्यवाही के उपरान्नत अनधिकृत निर्माण को दिनांक 13.03.2024 को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सतत् निगरानी हेतु सौंप दिया गया। इस कार्यवाही में अवर अभियन्ता अम्बरीश कुमार शर्मा, जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश और शिवपुर थाना के पुलिस बल मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment