Latest News

Tuesday, April 04, 2023

BJP का मुस्लिम विरोधी छवि को लेकर मास्टर स्ट्रोक, MLC की 6 सीटों के नाम जारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी विधान परिषद में राज्‍यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले सदस्यों के 6 नाम प्रस्तावित किया हैं. फिलहाल, 100 सदस्यीय यूपी विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 74 सदस्य हैं, जबकि प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 9 सदस्य हैं. फिलहाल 8 सीटें खाली हैं. इस लिस्ट में जारी 6 मनोनीत सदस्यों में कुछ नाम काफी चर्चाओं में हैं. 


भाजपा 06 अप्रैल से ''सामाजिक न्याय सप्ताह'' का करेगी आयोजन

मनोनीत सदस्यों में ये नाम 
आपको बता दें कि यूपी विधान परिषद में राज्‍यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले 6 सदस्यों के प्रस्तावित नाम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसुरी का नाम शामिल है. उनके अलावा सीएम योगी ने ब्रज भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य साथ ही वह एक निवेश बैंकर, नीति योगदानकर्ता भी हैं. वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता और सेंट स्टीफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. वहीं, अंबेडकर महासभा के लालजी प्रसाद निर्मल, आजमगढ़ के अधिवक्ता रामसुभग राजभर, काशी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का नाम भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी इसके जरिए जातीय संतुलन साधने की कोशिश कर रही है, साथ ही मुस्लिम विरोधी छवि को भी दूर करने का भी प्रयास कर रही है.

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का किया प्रयास

राज्यपाल कर सकती हैं 10 सदस्यों को मनोनीत
मौजूदा समय में 100 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधान परिषद में अकेले भाजपा के 74 सदस्य हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के 9, बहुजन समाज पार्टी, अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद), जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और शिक्षक दल के एक-एक सदस्य हैं. इसके इतर स्वतंत्र समूह और निर्दलीय के 2-2 सदस्य हैं. आठ सीटें रिक्त हैं. यूपी विधान परिषद के अधिकारियों की मानें तो राज्यपाल उत्तर प्रदेश विधानमंडल के उच्च सदन में 10 सदस्यों को मनोनीत कर सकती हैं.

"बिहार की छवि बिगाड़ रहे अमित शाह...", JDU का पलटवार

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment