इससे पहले कल जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से बिहार की छवि ख़राब हो रही है और हम सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से डरने वाले नहीं हैं. वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा वो ठीक ही तो कहा है. उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार की ख़ामियों को उजागर किया है जो बिल्कुल सही है
बिहार के नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा के बीच कल गृह मंत्री ने नवादा में एक रैली की थी. जहां उन्होंने महागठबंधन सरकार को जमकर घेरा. यहां उन्होंने नवादा की जनता से कहा कि 40 में से 40 सीटें दीजिए, दंगा करने वालों को उल्टा लटका देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा से पूरे बिहार के लोग चिंतित हैं. अमित शाह ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने से रहे क्यों कि जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना तय कर चुकी है.
No comments:
Post a Comment