Latest News

Tuesday, April 04, 2023

IPL 2023 में हुई कोरोना की एंट्री, क्या लीग रद्द होने का खतरा?

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आगाज काफी धमाकेदार अंदाज में हुआ है. लीग के इस सीरीज में फिलहाल कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं. इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है. आईपीएल 2023 पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. एक दिग्गज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस दिग्गज ने खुद ये जानकारी अपने फैंस को दी है. आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के दौरान भी कोरोना के चलते लीग को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद बाकी बचे मैचों को UAE में कराया गया था.



IPL 2023 के बीच ये दिग्गज निकला कोरोना पॉजिटिव
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बीच पूर्व भारतीय ओपनर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने खुद ये जानकारी अपने फैंस को दी है. वहीं, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात की भी जानकारी दी है कि वह कोरोना के चलते आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुछ दिन कमेंट्री नहीं कर पाएंगे.

आकाश चोपड़ा ने कही ये बात
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल के कम्यूनिटी पोस्ट में लिखा है, ‘रुकावट के लिए खेद है. कोविड ने फिर स्ट्राइक किया है. कुछ दिनों के लिए कमेंट्री बॉक्स में नजर नहीं आऊंगा. इधर भी कंटेंट थोड़ा कम आ सकता है. गला खराब है तो आवाज का लोचा होगा. थोड़ा देख लेना भाई लोगों. बुरा मत मानना. भगवान का शुक्र है. लक्षण हल्के हैं.’ वहीं, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी ट्वीट कर भी दी है.


No comments:

Post a Comment