वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 47/23 धारा 379 भादविव बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि से संबंधित चोरी गयी गुमटी को मात्र 24 घण्टे के अंदर ही वरामद कर लिया.
कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चोरी की 18 बाइकों के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार
साथ ही गुमटी की चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों ओमकार शर्मा पुत्र बलवंत प्रसाद शर्मा निवासी बकरा साहूपुरी थाना मुगलसराय चन्दौली उम्र 42 वर्ष व शकील खान पुत्र स्व. शहाबुद्दीन खान निवासी सी 16/104 बारी गढ़ही थाना रामनगर वाराणसी उम्र 38 वर्ष को थाना कोतवाली पुलिस की सक्रियता से डीएवी कालेज गेट के पास से दिनांक 02.04.2023 को समय 04-20 बजे गिरफ्तार कर चोरी की गुमटी को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरेका में मॉक ड्रिल से संरक्षा विभाग ने जांची आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 संजय कुमार राय थाना कोतवाली, उ.नि. कृष्णदेव थाना कोतवाली, हे.का. जितेन्द्र यादव थाना कोतवाली, का. शिवम भारती थाना कोतवाली, का. अखिलेश कुमार थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे.
सिगरा पुलिस ने चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment