Latest News

Sunday, April 02, 2023

टप्पेबाजी करने वाले 4 लोगों को 2 लाख के माल के साथ चितईपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन-काशी के निर्देशन,अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में व थानाध्यक्ष चितईपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के  खास सूचना पर मु0अ0सं0 052/2023 धारा 420/406 भा0द0वि0 थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों जितेन्द्र कुमार शाह पुत्र सरयुग शाह नि0 ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार बिहार जिसकी उम्र 34 वर्ष, उमेश कुमार शाह पुत्र सुखदेव शाह नि0 ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार बिहार जिसकी उम्र 35 वर्ष, संतोष कुमार शाह पुत्र लूचो शाह नि0 शाहटोला लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार बिहार जिसकी उम्र 40 वर्ष और श्रवण कुमार पुत्र प्रवीन शाह नि0 लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार बिहार जिसकी उम्र 32 वर्ष को दिनांक 01.04.2023 को मलिहान बस्ती शराब के ठेके के पीछे कुछ दूर पर बगीचे के पास से समय 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना चितईपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


मोबाइल छिनैती करने वाले को जैतपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि दिनांक 27.03.2023 को वादिनी ने मुकदमा द्वारा साबुन का विज्ञापन करते हुए आभूषण चमकाने को लेकर अपने बातो में उलझाकर धोखे से वादिनी की दोनो कान की सोने की बाली को लेकर लापता हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 052/2023 धारा 406/420 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था। जिस पर थानाध्यक्ष चितईपुर द्वारा अपने कुशल निर्देशन में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों जितेन्द्र कुमार शाह, उमेश कुमार शाह, संतोष कुमार और श्रवण कुमार को दिनांक-01.04.2023 को मलिहान बस्ती शराब के ठेके के पीछे कुछ दूर पर बगीचे में समय 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया। 

गुमटी चोरी करने वाले चोरों को 24 घंटे के अन्दर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन चारों के खिलाफ मु0अ0सं0 052/2023 धारा 406/420 भा0द0वि0 थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी, मु0अ0सं0 064/2023 धारा 379/420 आईपीसी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी और मु0अ0सं0 098/2023 धारा 406/420 आईपीसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज है.

कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चोरी की 18 बाइकों के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार

इन सभी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0 नि0 बृजेश कुमार मिश्रा थानाघ्यक्ष थाना चितईपुर, उ0 नि0 ईश्वर दयाल दुबे चौकी प्रभारी सुंदरपुर  थाना चितईपुर, उ0 नि0 जंगबहादुर यादव थाना चितईपुर, हे0 का0 हरिशंकर पाल थाना चितईपुर, हे0 का0 राकेश सिंह थाना चितईपुर, हे0 का0 कमलेश सिंह थाना चितईपुर, हे0 का0 मुकेश चौहान थाना चितईपुर, का0 नीरज मौर्या थाना चितईपुर, का0 सूरज सिंह थाना चितईपुर, का0 मोहित कुमार मिश्रा थाना चितईपुर, का0 कमल किशोर थाना चितईपुर शामिल थे.

बरेका में मॉक ड्रिल से संरक्षा विभाग ने जांची आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment