वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कैन्ट पुलिस टीम द्वारा थाना कैन्ट व अन्य क्षेत्रों से चुरायी गयी बाइकों से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुराना वरुणा पुल के किनारे छोर पर आसपास खड़े एवं आते जाते वाहनों की आड़ में अपनी मौजूदगी को छुपाते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये मोटरसाईकिल सवारों के आने का इंतेजार कर रहे थे कि स्ट्रीट लाईट व आते जाते वाहनो की रोशनी में कुछ क्षण पश्चात अम्बेडकर चौराहा की तरफ से आ रहे दो मोटरसाईकिल सवार दिखाई दिए।
बरेका में मॉक ड्रिल से संरक्षा विभाग ने जांची आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था
दोनों मोटरसाइकिलो के पास आने पर पहले से तयशुदा संकेत देकर सभी पुलिस वाले एकाएक चारो तरफ से उन दोनो मोटर साइकिल सवारों को समय 10.30 बजे पकड लिये. उनसे मोटरसाइकिलो से संबंधित कागजात तलब किया गया तो कागजात दिखाने में कासिर रहे तत्पश्चात कडाई से उनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम पंकज पासवान पुत्र राजेन्द्र पासवान नि० ग्राम डिडखिली पोस्ट अकोड़ी थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र लगभग 22 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गई तो कुल 560 रु० बरामद हुए व एक अदद हीरो सुपर स्प्लेन्डर वरंग एण्ड काली जिस पर लगी नंबर प्लेट पर यू0पी0 65ई 7292 मिली। पंकज ने बताया कि यह नंबर प्लेट हमने अपने बचाव के लिए बदल दी है वास्तविक नंबर प्लेट कुछ और थी। वाहन के चेचिस नंबर MBLJA0SEMG9F26427. इंजन नंबर JA0SECG9F12689 को ई-चालान एप्प से चैक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नंबर UP65CJ2792 जो शिवधनी पुत्र मेवालाल निवासी ईदिलपुर वीरापट्टी थाना शिवपुर मो0नं0 7380640041 के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया जिसके संबंध में सम्बन्धित थाने से जानकारी प्राप्त कि गयी तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के संबंध में मु0अ0सं0 347/ 22 धारा 379 भादवि थाना शिवपुर पंजीकृत है। तत्पश्चात दूसरे ने अपना नाम मनीष यादव पुत्र कन्हैया सिंह यादव नि० ग्राम डुमराव पोस्ट अधौरा थाना अधारा जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र लगभग 19 वर्ष बताया। पुलिस वालों द्वारा जिस की जामा तलाशी ली गई तो कुल 450 रु० बरामद हुए व एक अदद सुपर स्प्लेंडर जिस पर नंबर प्लेट BR45K5506 लगी हुई प्राप्त हुयी। मनीष यादव उपरोक्त ने बताया कि यह नंबर प्लेट मैंने बदल दी है
सिगरा पुलिस ने चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वास्तविक नंबर प्लेट कुछ और थी गाड़ी के चेचिस नंबर MBLJA0SEMG9G08099, इंजन नंबर JA0SECG9G21414 को ई-चालान एप्प से चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नंबर UP65CM8403 जो विजय कुमार पटेल पुत्र स्व0 छेदीलाल पटेल नि0 एस 28/44-46 ग्राम अनौला आशापुर कैंट जिला वाराणसी मो0न0 9621442544 के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया उक्त गाड़ी के संबंध में थाना से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना कण्ट पर इसके संबंध में मु0अ0सं0 153/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताये कि हमारा एक दोस्त अभिषेक चौहान पुत्र आनन्द चौहान निवासी रणवीर संस्कृत विद्यालय के सामने कमच्छा भेलूपुर वाराणसी का है हम तीनो मिल कर अलग-अलग शिवपुर, मण्डुवाडीह, कचहरी वाराणसी एवं कचहरी चदौली से बहुत सारी मोटरसाईकिल चुरायी है। जिन्हें शहर में अलग अलग जगहों वरुणा नदी के किनारे झाड़ी एवं दीवार के पास तथा एलटी कालेज के परिसर में स्थित खड़हर में छुपाकर रखे हैं।
कुछ वाहनों को अज्ञात व्यक्तियों को बेचकर उनसे प्राप्त रुपये खर्च कर दिये है। यदि आप कहे तो हमदोनो मिलकर अपने द्वारा छिपाई गई सारी गाड़ियां आपको बरामद करा सकते है। मनीष एवं पंकज उपरोक्त को मय उनसे बरामद शुदा उपरोक्त मोटरसाइकिलो हमराहियान को साथ लेकर अभियुक्तगण उपरोक्त के द्वारा बताये गये रास्ते पर चलकर टाचों की रोशनी में वरूणा नदी के किनारे झाड़ियो के पास आये जहां दोनो अभियुक्तगण द्वारा छुपाकर रखी गयी कुल 09 अदद मोटरसाइकिलों को हाथ रखकर दिखाया कि यही मोटरसाइकिलें है जिनको हमने पहले चुराया और बेचने के लिए छिपाकर रखा है जिनका अवलोकन कर विवरण तैयार किया गया- 1. TVS RADEON व रंग ब्लैक नम्बर प्लेट नही है चेचिस नं0- MD625HF18K3G32847, इंजन नं0- KE1GK 1010086 को जरिये ईचालान ऐप चेक किया गया तो वाहन का रजिस्ट्रेशन नं0 UP65DS 7013 भोनू पुत्र मंगल निवासी मुल्लनपुर वैशाली बिहार कालोनी भुल्लनपुर पीएसी मो0नं0 7080880791 के नाम पर रजिस्टर्ड होना बाया गया। जिसके संबंध में थाने से जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के संबंध में मु0अ0सं0 326/22 धारा 379 भादवि थाना मण्डुवाडीह पंजीकृत है। 2- सुपर स्प्लेंडर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UP65BY6070 रंग GBK चेसिस नंबर MBLJA0SEME9M13227 इंजन नंबर JA05ECE9M12820 वाहन विवरण को ईचालान ऐप चेक किया गया तो वाहन स्वामी श्याम जी यादव पुत्र स्व० जगन्नाथ यादव नि० दिनदासपुर औडार वाराणसी जिसके संबंध में थाने से जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के संबंध में मु0अ0सं0 148/23 धारा 379 भादवि थाना कैट पंजीकृत है। 3- हीरो सुपर स्प्लेंडर जिस पर नंबर प्लेट नहीं है रंग GBK, चेसिस नंबर MBLJA0SEMG9G13063, इंजन नंबर JA0SECG9G37014, जिसे ई-चालान एप से चेक किया तो रजिस्ट्रेशन नंबर UPB5CL1467, बाहन स्वामी का नाम चंद्रभान सिंह यादव पुत्र राजाराम यादव नि० डुबकिया पोस्ट पियरी वाराणसी मो0नं0 7785994771 जिसके संबंध में थाने से जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के संबंध में मु0अ0सं0 59/23 धारा 379 भादवि थाना कैंट पंजीकृत है। 4 हीरो स्प्लेंडर प्लस वाहन रजि० नं० UP67S 3574 रंग GBK, चेसिस न0 MBLHAR086HHE71350, इंजन नं0 HA10AGHHCB6 189 जिसको ई चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम राकेश पुत्र मानिक चन्द्र निवासी ग्राम घराली जनपद चदाली आया। 5- हीरो स्प्लेंडर प्लस रजि० नंबर UP67D 9820 चेसिस नंबर MBLA10EJ9HC34526, इंजन नंबर HA1DEASHC75093 रंग GBK ई चालान एप से चेक किया या तो वाहन स्वामी का नाम वंश नारायण पुत्र शोभनाथ नि० बधई सुम्भापुर सव्यदराजा जनपद चंदौली पाया गया है। 6- हीरो सुपर स्प्लेंडर नंबर प्लेट नहीं है चेसिस नंबर MBL JAW096K9F18750, इंजन
जनपद की 10 चिकित्सा इकाईयों में हुई मॉकड्रिल
नंबर JA05EGK9F42967 जिसे ई-चालान एप से चेक किया गया तो रजि0 नंबर UP65DS 5679 रंग GBK चाहन स्वामी सूबेदार पुत्र रामदुलार नि0 ग्राम गहनी आयर वाराणसी मो0नं0 9935807848 पाया गया। जिसके संबंध में थाने से जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के संबंध में मु0अ0स0 154/23 धारा 379 भादवि थाना कैंट पंजीकृत है। 7- होण्डा एक्टिवा UP32ED 5771 रंग काला, चैसिस नंबर ME4JC44BAC8700709, जिसे ई-चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी अखिलेश कुमार सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह नि0 40-12 मालवीय नगर थाना खाला बाजार लखनऊ । जिसके संबंध में थाने से जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के संबंध में मु0अ0स0 600/22 धारा 379 भादवि थाना कैट पंजीकृत है। 8- हीरो मैस्ट्रो स्कूटी रंग लाल रजि0 नंबर UP65BN 8993, चेसिस नं0 MBLJF32ABDGM06350, इंजन नं0 JF23AADGM06381, जिसे ई-चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी तस्लीम बेगम पत्नी स्व0 जमील अहमद नि० A16/3-C-1-M आदमपुर वाराणसी मो0नं0 9305321753 जिसके संबंध में थाने से जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ किं उपरोक्त वाहन के संबंध में मु0अ0सं0 60/23- धारा 379 भादवि थाना कैंट पंजीकृत है। 9- एक्टिवा स्कूटी रंग आधा सफेद आधा ग्रे, नंबर प्लेट UP55BL3195 चेसिस नंबर ME4JF501HD7347352, को ईचालान एप से चेक किया गया तो उपरोक्त वाहन प्लेट की नम्बर प्लेट गलत होना पाया गया जब की सही नम्बर प्लेट UP65BL 3796 तथा वाहन स्वामी का नाम मो0 आरिफ पुत्र मो० बलीउल्लाह नि0 B-3/106 शिवाला PS भेलूपुर वाराणसी मो0नं0- 9369113392 पाया गया। तत्पश्चात बरामद शुदा उपरोक्त वाहनो को कब्जा पुलिस लिया गया। तत्पश्चात मनीष उपरोक्त एवं पंकज पासवान उपरोक्त के द्वारा एलटी कालेज परिसर में स्थित खण्डहर में चोरी करके छिपा कर रखी गयी 07 गाड़ियों को मौके पर जाकर दिखाया गया जिनका विवरण पुनः टार्च की रौशनी में देखकर अंकित किया जा रहा है 1. हीरो आईस्मार्ट 110 सीसी रंग लाल व काला नम्बर प्लेट नहीं है चेचिस न MBLJA06AXGHK27102 इंजन नम्बर JA06EPGHK30484 को ईचालान एप से चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP65CN5112 प्राप्त हुआ। वाहन स्वामी ASA इंटरनेशनल इंडिया माइक्रो निवासी ग्रायत्री नगर कालोनी पाण्डेयपुर वाराणसी 2. हीरो सुपर स्लेण्डर रंग जीबीके नम्बर प्लेट नहीं है चेचिस नम्बर MBLJAW090K9G68322 इंजन नम्बर JA0SEGK9G08915 को ई-चालान एप से चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर BR45K9998 वाहन स्वामी कन्हैयालाल जायसवाल पुत्र मेवालाल साह निवासी देउआ थाना चैनपुर कैमूर भभुआ बिहार मो0नं0 8948435427 प्राप्त हुआ 3 हीरो सुपर स्लेण्डर रंग GBK नम्बर प्लेट नहीं हैं चेचिस नम्बर MBLJA05EMG9J05440 इंजन नम्बर JA0SECG9J02813 जरिये ईचालान एप चेक किया गया रजिस्ट्रेशन नम्बर UP65CL9475 वाहन स्वामी सुनील विश्वकर्मा पुत्र शम्भूनाथ विश्वकर्मा निवासी S34/62- 1. टकटकपुर कैण्ट वाराणसी मो0नं0 9956276675 प्राप्त हुआ। 4. हीरो सुपर स्लेण्डर रंग GBK नम्बर प्लेट पर CF9984 लिखा है चेचिस नम्बर MBIJA05EMG9D03271 इंजन नम्बर JA0SECG9D09216 ई चालान एप से चेक किया गया तो रजिस्ट्रेसन नम्बर UP65CF7984 वाहन स्वामी जमील अहमद अंसारी पुत्र स्व0 जमाल अंसारी निवासी कुड़ी थाना बडागाँव वाराणसी मो0नं 9322443371 प्राप्त हुआ जिसके संबंध में थाने से जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के संबंध में मु0अ0सं0 111/23 धारा 379 भादवि थाना कैंट पंजीकृत है। 5. हीरो स्पेलेण्डर प्लस रंग GBK नम्बर प्लेट नही है चेचिस नम्बर MBLHAR083JHL85504 इंजन नम्बर HA10AGJHLF2033 जरिये ईचालान चेक किया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP67X4072 वाहन स्वामी महिपाल यादव पुत्र बृजराज यादव निवासी परसीकला
जागरुकता ही संचारी रोगों से बचाव का बेहतर उपाय- डा. नीलकण्ठ
चंदौली मो0नं0 8052347251 प्राप्त हुआ। 6. डीरो सुपर स्पेलेण्डर नम्बर प्लेट नहीं लगा है चेचिस नम्बर MBLHAR037H9L36283 इंजन नम्बर JA0SEGH9L36551 जरिये ईचालान चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP65CY4581 वाहन स्वामी राजेश यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी पड़ाव रामनगर मो0नं0 7081974467] प्राप्त हुआ। 7. बजाज प्लेटिना रंग GBK नम्बर प्लेट पर UP62CY6631 चेचिस नम्बर MD2A76AY8JRE82217 इंजन न PFYRJE02710 जरिये ई चालान चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP62CY6631 की कोई डिटेल प्राप्त न हो सकी। पुनः चेचिस नम्बर MD2A76AY8JRE82217 को जरिये ई चालान चैक किया गया तो सही रजिस्ट्रेशन नम्बर UP65DE9321, वाहन स्वामी अभयजीत सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी खुर्शीद हरहुआ वाराणसी स्थायी पता लोहा गजर जलालपुर जौनपुर मो0नं0 8545956811 प्राप्त हुआ दोनो मनीष एवं पंकज पासवान ने बताया हमने उपरोक्त बहुत सारी गाड़ीयों की नम्बर प्लेट को बदल दिया था जिससे की कोई और व्यक्ति न जान पाये और हम आसानी से इनको छिपा कर रख सके और आर्थिक धनलाभ के लिये बेच सके। बसमद मोटरसाइकिलो को कब्जा पुलिस में लिया गया। पकड़े गये दोनो अभियुक्तों से पुनः कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनो अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनो का आपस में एक गिरोह हैं और हम तीनो इसी गिरोह में शामिल रह कर वाराणसी एवं चंदौली में घूमफिर कर मौका देख कर मोटरसाइकिल चुराते है हम लोग इनका नम्बर बदल कर चलाते है और बेचने के लिये छिपा कर रख देते हैं तथा मौका देखकर बिहार लेजाकर बेच देते हैं और पैसा हम आपस में बराबर 2 बाट लेते है ये सभी मोटरसाइकिले चोरी की हैं जो हम लोगों ने बनारस एवं चंदौली अलग स्थानो से चुरायी है। और छिपा कर बेचने के लिये रखी थी हमारा मित्र अभिषेक चौहान पुत्र आनन्द चौहान निवासी रणवीर संस्कृत विद्यालय के सामने कमच्छा भेलूपुर वाराणसी जो हमारे साथ बहुत चोरियों में शामिल था अभिषेक चौहान इस वक्त कहा है पता नहीं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 157/23 धारा 41/411/413/414/420/467/468/471 भादवि का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 01.04.23 को वादी मुकदमा / प्रार्थी नि० अपराध विजय कुमार मय हमराह उ0नि० गौरव उपाध्याय चौकी प्रभारी कचहरी, उ0नि० श्री प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी अर्दली बाजार, का आशीष मिश्रा, का० विकास यादव, का० मनोज कुमार सरोज, का० शैलेन्द्र प्रथम, का० राजन राव बिनावर देखभाल क्षेत्र गश्त चेकिंग / संदिग्ध व्यक्तिवाहन तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त व रात्रि गश्त में खाना होकर सिकरौल पोखरा पर मौजूद था की उ0नि0 श्री राजकुमार मय हमराह उ०नि० वैभव शुक्ला हे०का बृजबिहारी ओझा का० सचिन मिश्रा, का० प्रेम शंकर पटेल के साथ आकर मिले हम लोग आपस में विगत दिनो क्षेत्र में घटित घटनाओं के सम्बन्ध में आपस में विचार विमर्श कर रहे थे कि मामूरा मुखबिरान की सूचना पर अभियुक्तगण के कब्जे से 18 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा जिसमें विवेचना निरीक्षक श्री दुर्गा चरण द्वारा सम्पादित की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त में पंकज पासवान पुत्र राजेन्द्र पासवान निद्य ग्राम डिडखिली पोस्ट अकांडी थाना दुर्गावती जिला कर ममुआ बिहार उम्र लगभग 22 वर्ष तथा मनीष यादव पुत्र कन्हैया सिंह यादव नि० ग्राम डुमराव पोस्ट अधौरा थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र लगभग 19 वर्ष है प्रकाश में आया तीसरा अभिषेक चौहान पुत्र आनन्द चौहान निवासी रणवीर संस्कृत विद्यालय के सामने कामच्छा भेलूपुर वाराणसी का है.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 प्रभुकान्त थाना कैंट, नि0 अपराध विजय कुमार, उ0 नि0 गौरव उपाध्याय चौकी प्रभारी कचहरी, उ0 नि0 प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी अर्दली बाजार, उ0 नि0 राजकुमार, उ0 नि0 वैभव शुक्ला, हे0 का0 बृजबिहारी ओझा, का0 सचिन मिश्रा, का० प्रेम शंकर पटेल, का0 आशीष मिश्रा, का0 विकास यादव, का0 मनोज कुमार सरोज, का0 शैलेन्द्र प्रथम, का0 राजन राव आदि शामिल रहें.
जनपद की 10 चिकित्सा इकाईयों में हुई मॉकड्रिल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment