Latest News

Saturday, April 01, 2023

बरेका में मॉक ड्रिल से संरक्षा विभाग ने जांची आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था

वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना  में संरक्षा विभाग के तत्वाधान में गुरुवार को वर्कशाप में न्यू ब्लाक शाप के पास लाइव फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। 


सिगरा पुलिस ने चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इसमें एक लाइव फायर किया गया।न्यू ब्लाक शाप के जेई  ने तुरंत आरपीएफ कंट्रोल को सूचित किया और कर्मशाला के अन्य कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर तथा फायर हाइड्रेंट की मदद से आग को बुझाना शुरू कर दिया। मौके पर बरेका, दमकल एवं एम्बुलैंस भी पहुच गई और शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया। मॉकड्रिल बरेका के मुख्य संरक्षा अधिकारी एस बी पटेल के कुशल दिशा-निर्देशन में किया गया। 

जनपद की 10 चिकित्सा इकाईयों में हुई मॉकड्रिल

इस अवसर पर संरक्षा विभाग एवं न्यू ब्लाक शाप व अन्य शापो के कर्मचारियों  ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकाल के प्रति समग्र त्वरित प्रतिक्रिया द्वारा आग लगने पर होने वाले नुक़सानो से बचाने के लिये प्रदर्शन किया।

इस मॉकड्रिल में विभिन्न शापो के अधिकारी एवं कर्मचारियों, आरपीएफ, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

जागरुकता ही संचारी रोगों से बचाव का बेहतर उपाय- डा. नीलकण्ठ

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment