Latest News

Wednesday, March 29, 2023

यात्री ध्यान दें: औड़िहार-भटनी रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर इन्दारा- किरिहरापुर (14.6 किमी) रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। लाइन ओपनिंग हेतु मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय, रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक वी के शुक्ला समेत वाराणसी मंडल एवं RVNL के  वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ  30 मार्च, 2023 को इस नव निर्मीत दूसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे।


यात्री ध्यान दें: इस रूट की सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी या रूट बदला गया है या समय बदला है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

भटनी से औंड़िहार रेल खंड 117 किमी. के दोहरीकरण हेतु रू0 1177 करोड़ स्वीकृत है, जिसके अन्तर्गत 12 वृहद पुल तथा 108 छोटे पुलों सहित अन्य यात्री सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है।

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान अपने निरीक्षण के पश्चात इस विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत रेल खण्ड पर किरिहरापुर से इन्दारा तक लगभग 14.6 किमी रेलखण्ड का अधिकतम गति से  स्पीड ट्रायल भी करेंगे । 

कालोनाइजर के अवैध प्लाटिंग पर चला VDA का डंडा

अतः रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि उक्त निरीक्षण एवं किरिहरापुर से इन्दारा रेल खण्ड के स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न तो स्वयं  जाएं और न ही अपने बच्चों एवं पशुओं को इस रेल पथ पर जाने देवें।

ज्ञातव्य हो कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें। 

काम कर घर लौट रहे बाइक सवार अधेड़ राजगीर को स्कूल बस के रौदने से मौत

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment