Latest News

Monday, January 2, 2023

राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, S3 से S5 तक के डिब्बे पलटे

वाराणसी: राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इसमें किसी जनहानि की सूचना नहीं है। रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है। 


आज यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 2 जनवरी के बड़े समाचार

सीपीआरओ ने कहा कि जल्द ही उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। 

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए 
जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324 सीपीआरओ ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रेन के S3 से S5 तक के डिब्बे पलटे हैं, जबकि 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुल 11 डिब्बे उतरे हैं। ट्रेन में एक महिला के घायल होने की सूचना है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी किसी जनहानि की सूचना नहीं है। 

फ्रंटलाइन वर्कर्स को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर मिली टिप्स

एक यात्री ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से रवाना होने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 के भीतर मिनट एंबुलेंस आ गई। 

दो ट्रेन रद्द, 12 ट्रेन ड्रायवर्ट
ट्रेन में जोधपुर की जंबूरी में हिस्सा लेने जा रहे 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी सवार थे। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे। रेलवे, पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर मौजूद हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने हादसे के बाद जोधपुर रूट की दो ट्रेन रद्द और 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

1.   गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।

2.   गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी

चौबेपुर में हुई हत्या के विरोध में परिजनों ने किया उपमुख्यमंत्री का घेराव, घरवालों का आरोप प्रधान के इशारे पर हुई हत्या

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment