Latest News

Friday, September 2, 2022

12वीं किस्त चाहिए तो आज ही कर लें यह काम वरना पड़ेगा पछताना

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है. 12वीं किस्त के खाते में आने का लाभार्थी किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो फौरन करा लीजिए वरना किस्त का पैसा आपको नहीं मिलेगा. 


भारत माता की जय के नारो से गुंजा मदरसा

आज है अंतिम मौका
दरअसल, सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद ज्यादातर किसानों ने ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी किसान बाकी रह गए थे, जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था. बता दें अब इन लोगों के पास अंतिम मौका है. दरअसल आज यानी 31 अगस्त तक E-KYC कराने की लास्ट डेट है. ऐसा नहीं करने पर पीएम किसान की किस्त का पैसा अटक सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि आप घर बैठे E-KYC करा सकते हैं. यह प्रक्रिया बेहद आसान है. जिसका पूरा प्रोसेस बेहद आसानी से पूरा कर सकते हैं. 

पं.कमलापति त्रिपाठी की जयन्ती समारोह इस वर्ष उनके औरंगाबाद आवासीय परिसर में 03 सितम्बर को होगा आयोजित

जानिए क्या है पीएम किसान में ऑनलाइन ई-केवाईसी का प्रोसेस ( PM E-KYC Online Process)
1.
सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2.
इसके बाद फार्मर कॉर्नर पर जाएं, जहां E-KYC के विकल्प पर जाएं.
3.
इसके बाद यहां आपको पीएम किसान में दर्ज आधार नंबर दर्ज करना होगा.
4.
अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसको दर्ज करने के बाद ईकेवाइसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब “डोर-टू-डोर” चिकित्सकीय सेवा

12वीं किस्त को लेकर क्या है अपडेट
गौरतलब है कि किसानों के खाते में अब तक पीएम किसान की 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. जिसके बाद 12वीं किस्त का किसानों को इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं किस्त सितंबर में खाते में भेजी जा सकती है. बता दें कि पीएम किसान योजना से किसान को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. जिसकी पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच दी ट्रांसफर की जाती है. 

सुदर्शन राव बौद्ध के देखरेख में उनके आवास पर भारतीय बौद्ध महासभा का अधिवेशन हुआ संपन्न

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment