वाराणसी: देश का 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। इस दौरान लोगों को संविधान के पालन और देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में योगदान के लिए शपथ दिलाई गई। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस को लेकर काशी में खासा उत्साह दिखा। कलेक्ट्रेट परिसर में गारद ने जिलाधिकारी को सलामी दी। इसके बाद ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संविधान पालन की शपथ दिलाई। वहीं देश की आजादी, एकता और अखंडता बनाए रखने में अपना विशिष्ट योगदान देने वाली महान विभूतियों को याद किया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: कोडीनयुक्त कफ सिरप काण्ड के मास्टरमाइंड के पिता की करोड़ों की संपत्ति जब्त
जिलाधिकारी ने कहा कि देश, प्रदेश और जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना और विकास में अपना योगदान देना हमसभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पौधारोपण अभियान लगातार जारी है। खासतौर से बनारस के परिप्रेक्ष्य में इसकी बहुत अधिक आवश्यकता है। वृक्षों से ही हमें आक्सीजन मिलती है और हमारा जीवन सुरक्षित रहता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि अपने आस-पास पौधे लगाएं और हरियाली बनाए रखें, ताकि प्रदूषण के घातक असर से उनकी सुरक्षा हो सके।
यह भी पढ़ें: कृषि जगत की प्रतिष्ठित कंपनी इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने उन्नाव के तीन मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया

No comments:
Post a Comment