वाराणसी: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में खुले मंडलीय जिला सूचना कार्यालय का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कार्यालय के सुचारू संचालन और कार्यों में सुगमता लाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में नया भवन उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़ें: कुमार सानू और संजीव चतुर्वेदी पर धोखाधड़ी का आरोप
सूचना कार्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित होने से समाचार संप्रेषण, मीडिया समन्वय और दैनिक कार्यों के क्रियान्वयन में मीडिया हाउसों को काफी सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इससे विभागीय गतिविधियों का समयबद्ध निष्पादन और समन्वय और बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य का सीआरसी वाराणसी में दौरा
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय की व्यवस्था, अधीनस्थ स्टाफ की उपस्थिति और कार्यप्रणाली का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सहायक सूचना निदेशक सुरेंद्र पाल, एकाउंटेंट अनिल श्रीवास्तव, एडीआईओ जितेंद्र यादव, नाजिर प्रेम, संतोष, सत्येंद्र, पवन सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी की इस पहल की मीडिया जगत और विभागीय स्टाफ द्वारा सराहना की जा रही है।

No comments:
Post a Comment