Latest News

Friday, December 19, 2025

कफ सिरप कांड में आरोपियों को हाईकोर्ट से करारा झटका, गिरफ्तारी का रास्ता हुआ साफ

वाराणसी: नशीले कफ सिरप से जुड़े चर्चित मामले में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल समेत सभी आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाने और एफआईआर को रद्द करने से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सभी 40 आरोपियों की गिरफ्तारी का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।

यह भी पढ़ें: पूजा स्थलों पर कोई कर नहीं लगाया जाएगा, किसी भी पूजा स्थल के खिलाफ कोई कार्रवाई प्रस्तावित नहीं है - नगर आयुक्त

कोर्ट ने याचिकाएं कीं खारिज

शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अचल सचदेव की डिवीजन बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मामले की प्रकृति गंभीर है और इसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई बनती है। इसी के साथ कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर रद्द करने की मांग को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को पाकिस्तान से धमकी

एनडीपीएस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि नशीले कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान लागू होंगे। कोर्ट के इस रुख से साफ हो गया है कि मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: डोमराजा परिवार की चेतावनी के बाद हरकत में आया प्रशासन, मणिकर्णिका से सिंधिया घाट तक हटवाया अतिक्रमण

जांच एजेंसियों को मिली बड़ी राहत

याचिकाएं खारिज होने के बाद जांच एजेंसियों को बड़ी राहत मिली है। अब पुलिस और संबंधित एजेंसियां बिना किसी कानूनी बाधा के आरोपियों की गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ सकेंगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में तेज कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

ह भी पढ़ें: भारतरत्न बी आर अम्बेडकर के सुपौत्र यशवंत राव अम्बेडकर का हुआ भव्य स्वागत

मामले ने खींचा है पूरे प्रदेश का ध्यान

नशीले कफ सिरप कांड ने पहले ही प्रदेश स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं। बड़ी संख्या में आरोपियों के शामिल होने और अवैध नशे के नेटवर्क के सामने आने से यह मामला गंभीर बन गया था। हाईकोर्ट के ताजा फैसले के बाद अब इस केस में अगला बड़ा कदम गिरफ्तारी के रूप में देखने को मिल सकता है।

ह भी पढ़ें: चोलापुर एसओ लाइनहाजिर, कई थानों के प्रभारी बदले

No comments:

Post a Comment