Latest News

Friday, November 28, 2025

मंडी के स्थानांतरण की सूचना पर बौखलाये व्यापारी, बैठक कर जताया विरोध

वाराणसी: जिले की सप्तसागर दवा मंडी को स्थानांतरित करने की सूचना से मार्केट के दवा व्यापारियों में जबर्दस्त रोष है। इस मामले को लेकर मंगलवार को दवा व्यापारियों की दवा मंडी में बैठक हुई। वक्ताओं ने दवा मंडी के स्थानांतरण का विरोध किया और कहाकि यदि ऐसा हुआ तो जबर्दस्त विरोध किया जायेगा।


यह भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी, युवक-युवतियां पहुंचे शिवपुर थाने

बैठक में व्यापारियों ने कहाकि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सप्तसागर दवा मंडी स्थानांतरित की जायेगी। इस मामले में एक तथाकथित संगठन की ओर से महापौर को ज्ञापन दिया गया है। वक्ताओं ने कहाकि तथाकथित संगठन ने बिना व्यापारियों के सहमति के महापौर को ज्ञापन दिया है। हम उसकी निंदा करते हैं। 

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ किया टिफिन बैठक

उन्होंने कहाकि हम सभी दवा व्यापारी मार्केट को स्थानांतरित किये जाने के खिलाफ हैं। हम सभी आपस से सौहार्द के साथ शांति से हैं। इसमें किसी को दखलअंदाजी करने की जरूरत नही है। इस मार्केट से हम लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। हमलोग 30-40 वर्षों से यहां चैन से व्यापार कर रहे हैं। हर चीज की सुविधा हमें यहां उपलब्ध है और हमलोग खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं। इसलिए हमलोग किसी कीमत पर मार्केट का स्थानांतरण नही चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं

 बैठक में मुख्य रूप से दिनेशचंद्र गुप्ता, योगेश सप्तऋषि, दीपू मारु, सावन गुप्ता, नितेश श्रीवास्तव, संजीव गोयल, रवि गुप्ता, अनूप जायसवाल, शरद गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, ईशान केसरी, प्रशांत जायसवाल, अनिल बरनवाल, मनीष श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, अतुल जैन, विनोद यादव, दिनेश कुमार, त्रिलोकी, दीना केसरी, संजय गुप्ता, कौस्तुभ जैन, सोनू, अजय गुप्ता, अशोक सिंह आदि रहे।

यह भी पढ़ें: दालमंडी में फिर चला पिला पंजा...नहीं हुआ विरोध, सपा नेता को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा; मकान मालिकों को मिला मुआवजा

No comments:

Post a Comment