वाराणसी: नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने वाराणसी स्थित दालमंडी में हो रहे चौड़ीकरण पर आक्रोश व्यक्त किया उन्होंने बतलाया कि यह चौड़ीकरण नहीं पूरे पूर्वांचल के लोगों को ऑनलाइन मार्केटिंग करने पर मजबूर कर देने की साजिश है।
यह भी पढ़ें: रोहनिया विधायक ने दो दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का किया शुभारंभ
वाराणसी शहरी सीमा के अंदर कहीं पर भी 17 मीटर चौड़ी सड़क न होने के बावजूद भी दालमंडी जैसे सकरी मार्केट को तकरीबन 56 फुट चौड़ा करने की क्या जरूरत पड़ गई। जबकि मध्यम वर्ग के लोगों का पसंदीदा मार्केट दालमंडी है एक मध्यम वर्ग के परिवार की शादियों में होने वाले खरीदारी सिर्फ दालमंडी जैसा मार्केट ही पूरा कर सकता था।
यह भी पढ़ें: SIR पारदर्शिता से बिना भेदभाव के किया जाए- राघवेन्द्र चौबे
ऐसी स्थिति में वहां पर कई दशकों से दुकानदारों को खाली करा कर दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है लोगों ने अपने घर मकान को बेचकर दालमंडी जैसे मार्केट में किराएदारी पर दुकान ले रखी हैं लेकिन सरकार को इसकी सुध नहीं है नाही उन्हें कहीं व्यवसाय करने के लिए दुकान सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है और ना ही मुआवजे के तौर पर उनको कोई रकम दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोडीन सीरप तस्करी का पर्दाफाश, एफएसडीए की कड़ी कार्रवाई – फार्मा मालिक पर FIR
उन्जोहोंने कहा कि बाप दादाओ के समय से दालमंडी जैसे मार्केट में दुकान खोलकर व्यवसाय कर रहे हैं और अपने घरों का भरण पोषण कर रहे हैं सरकार के इस फैसले से कहीं ना कहीं उन व्यवसाईयों को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के सिवाय और कोई चारा उनके सामने नहीं दिखाई देता हैं सरकार को इस पर पुनः विचार करने की जरूरत है। मैं प्रकाश जायसवाल उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हु कि दालमंडी स्थित भवन स्वामियों के साथ-साथ वहां पर वर्षों से स्थापित दुकानदारों को भी मुआवजा देना सरकार सुनिश्चित करें अन्यथा सरकार को इसका परिणाम आने वाले 2027 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में हुई महिला का हत्यारा निकला दरोगा अंकित यादव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

No comments:
Post a Comment