Latest News

Thursday, November 20, 2025

दालमंडी में रोते-बिलखते नजर आए बच्चे, महिलाओं ने कहा- हमें दफ़न करके हमारा मकान हमसे ले लीजिए, चौड़ीकरण को लेकर विरोध

वाराणसी: बच्चे रो रहे हैं, घर बिखर रहा है, आशियाने उजड़ रहे हैं, मेरा घर जा रह है, बहुत जुल्म हो रहा हैं, बच्चे सब कहां जाएंगे. ये शब्द हैं दालमंडी के उन लोगों की जिनके घर को प्रशासन अवैध घोषित करते हुए उसपर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने को है।


यह भी पढ़ें: दालमंडी चौड़ीकरण नहीं ध्रूमीकरण है,किराएदारों को भी दे मुआवजा - प्रकाश जायसवाल

महिलाओं ने घर के बाहर बैठकर दिया

धरना बीते कुछ दिनों पहले VDA ने 12 घरों को अवैध घोषित करते हुए उसके ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद यह कार्यवाही शुरू हुई लेकिन आज जब VDA, नगरनिगम और PWD के अधिकारी (Varanasi) भारी पुलिस बल के साथ दालमंडी पहुंचे तो उन्हें वहां काफी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध इतना बढ़ गया कि वहां आसपास के लोगों को अपनी दुकानों को बंद करना पड़ा। इसके बाद विरोध को देखते हुए प्रशासन को बिना कार्रवाई किए वापस जाना पड़ा। महिलाओं ने घर के बाहर बैठकर धरना शुरू कर दिया और इस कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए जमकर विरोध किया।

यह भी पढ़ें: रोहनिया विधायक ने दो दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का किया शुभारंभ

इस दौरान बच्चे रोते-बिलखते नजर आए। सभी लोगों की आंखें नम थी और सबका सिर्फ यही कहना रहा कि ये चौड़ीकरण (Varanasi) की कार्रवाई बंद होनी चाहिए। वरना हम कहां जाएंगे। उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर ये कार्रवाई करनी है, तो हम खड़े हो जा रहे और आपलोग इसी के नीचे हमें दफ़न कर दीजिए और फिर हमारा माकन हमसे ले लीजिए।

vयह भी पढ़ें: SIR पारदर्शिता से बिना भेदभाव के किया जाए- राघवेन्द्र चौबे

No comments:

Post a Comment