वाराणसी: जिले में नशे के अवैध नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की रिपोर्ट के आधार पर चौबेपुर थाने में मेसर्स शिवांश फार्मा और उसके प्रोपराइटर शुभम चौरसिया पुत्र राजू चौरसिया, निवासी रेउवा (चिरईगांव) के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में हुई महिला का हत्यारा निकला दरोगा अंकित यादव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, शिवांश फार्मा द्वारा 15 जुलाई से 13 अक्टूबर 2025 के बीच ओएमएचएस मेडिकेयर, हरिहरपुर (रोहनिया) से OHMEREX–T कोडीन मिश्रित सिरप की कुल 32,871 बोतलें 18 बिलों पर खरीदी गईं। इतनी बड़ी मात्रा में सिरप की खरीद गैर-चिकित्सकीय उपयोग और अवैध तस्करी की आशंका को मजबूत करती है।
यह भी पढ़ें: गाज़ीपुर के 1260 अभ्यर्थियों में 1025 उपस्थित, 674 ने दौड़ में मारी बाज़ी
जब एफएसडीए की टीम रेउवा स्थित दुकान की जांच के लिए पहुंची, तो दुकान करीब आठ महीनों से बंद मिली। भवन स्वामी सुरेश कुमार सोनकर ने पुष्टि की कि दुकान शुभम चौरसिया को किराये पर दी गई थी, लेकिन वह लम्बे समय से बंद है और गतिविधि नहीं हो रही थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी हमले में शामिल i20 कार का मालिक गिरफ्तार, उमर के साथ मिलकर रची थी पूरी साजिश

No comments:
Post a Comment