Latest News

Thursday, October 02, 2025

कैंट रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट पर खुलेगा आरक्षण काउंटर, होगी सहूलियत

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे ने एक और कदम बढ़ाया है। स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट के पास जल्द ही आरक्षण काउंटर और सामान्य टिकट काउंटर खोले जाएंगे। इस पहल से खासतौर पर कैंटोनमेंट और वरूणापार इलाके से आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।


यह भी पढ़ें: NCRB रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश के मुकाबले यूपी में अपराध एक चौथाई कम

अभी तक इन इलाकों से आने वाले लोगों को टिकट या आरक्षण कराने के लिए मुख्य द्वार की ओर जाना पड़ता था, जिससे समय और श्रम दोनों खर्च होते थे। नए काउंटर खुलने के बाद यात्रियों को उसी तरह की सुविधाएं मिलेंगी जैसी स्टेशन के पहले द्वार पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: आई लव मुहम्मद’ पोस्टर से जुड़ी गिरफ़्तारियों के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कैंट स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। प्लेटफॉर्म संख्या 8-9 के बाद कैंटोनमेंट साइड की सीढ़ियों से नीचे उतरने के बाद जो खाली जगह है, वहीं पर सेकेंड एंट्री गेट तैयार किया जा रहा है। इसी के पास आरक्षण और टिकट काउंटर के साथ वेटिंग हॉल और अन्य यात्री सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: दुर्गापूजा को लेकर नगर निगम वाराणसी अलर्ट, पूजा पंडालों में पूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित

उत्तर रेलवे के एडीआरएम बी.के. यादव ने बताया कि स्टेशन के आधुनिकीकरण के तहत यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेकेंड एंट्री गेट पर आरक्षण काउंटर और वेटिंग हॉल शुरू होने के बाद स्टेशन पर भीड़ का दबाव भी कम होगा और यात्रियों की यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: एक्टर विजय की रैली में भगदड़, विधायक सेंथिल बालाजी बोले कई लोगों ने गंवाई अपनी जान

No comments:

Post a Comment