Latest News

Thursday, October 16, 2025

दालमंडी चौड़ीकरण से जुड़ी शिकायत लेकर पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय पहुंचे लोग, बताईं समस्याएं

वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण के कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारी मंगलवार को चौक थाने में कैंप कार्यालय लगाकर बैठे। कैंप में पूछताछ के लिए आने वालों की संख्या सुबह से लगातार बढ़ती रही।


यह भी पढ़ें: दालमंडी चौड़ीकरण: सर्वे के लिए सक्रिय हुई टीम, व्यापारियों की शंकाएं दूर करने पहुंचा प्रशासन

मौके पर पीडब्ल्यूडी के सुपरवाइजर कालीचरण और सहायक बेलदार काशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान काफी लोग अपनी समस्याओं को लेकर कैंप में पहुंचे। इनमें अधिकांश लोग दुकानदार और किरायेदार रहे, जो अपने कागजातों से जुड़ी दिक्कतें बता रहे थे।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिकों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा उपहार

कई लोगों ने शिकायत की है कि चस्पा किए गए नोटिस पर दर्ज आराजी नंबर और उनके स्वामित्व वाले कागजातों में उल्लेखित नंबर मेल नहीं खा रहे हैं। इस प्रकार की गलती को लेकर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों की जांच कर निर्णय उच्च अधिकारी स्तर पर लिया जाएगा। यहां से कुछ संभव नहीं है। 

यह भी पढ़ें: सिगरा पुलिस ने 11 कुंतल चांदी के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार, मामला आयकर विभाग को सौंपा गया

एडीएम के प्रेसवार्ता के बाद कैंप में पहुंचे शिकायतकर्ता

बता दें कि एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा था कि चौड़ीकरण में 187 भवन चिन्हित किए गए हैं। सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। मौजूदा सड़क के बीच से दोनों ओर 8.7 मीटर चौड़ीकरण किया जाना है। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने कहा था कि दालमंडी में जिन लोगों के मन जो भी शंका है, हमारे चौक थाने के कार्यालय आएं, हम सभी सवालों के जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें: दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार 1.86 करोड़ महिलाओं को देगी मुफ्त सिलेंडर रिफिल का तोहफा

No comments:

Post a Comment