वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने 11 कुंतल चांदी के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब्त की गई चांदी और आरोपितों को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें: दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार 1.86 करोड़ महिलाओं को देगी मुफ्त सिलेंडर रिफिल का तोहफा
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में चांदी ले जाई जा रही है। इसके बाद सिगरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें करीब 11 कुंतल चांदी बरामद हुई। पकड़े गए युवक चांदी के स्रोत और गंतव्य के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरा मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि चांदी वैध रूप से खरीदी गई थी या नहीं।
यह भी पढ़ें: काशी के डॉ मनोज तिवारी प्रयागराज में सम्मानित
हालाँकि, आयकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों से बात करने से इनकार कर दिया। सवाल उठ रहा है कि आखिर विभाग की ऐसी क्या मजबूरी थी जो उन्होंने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की। स्थानीय पुलिस सूत्रों का कहना है कि बरामद चांदी की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है, और आगे की कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का किया गया सम्मान
No comments:
Post a Comment