Latest News

Friday, August 29, 2025

जीआरपी ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी: अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी० पुलिस अधीक्षक, रेलव अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत



प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उ०नि० अशोक कुमार ओझा चौकी प्रभारी बनारस मय हमराह हे0का0 अरशद खां, हे0का0 सुधीर कुमार राय, हे0का0 हीरा सिंह यादव, हे0का0 रवि प्रकाश भारती, को० शिवप्रकाश पाल, का० संदीप कुमार तिवारी चौकी बनारस थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी को साथ लेकर रोकथाम जुर्म पर चर्चा करते हुए प्लेटफार्म नं0-1 पर कैण्ट साइड प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर बने सीमेण्ट के बेंच पर दो व्यक्ति बैठे दिखायी दिये जो हम पुलिस वालों को देख अचानक सकपका गए और भागने के कोशिश करने लगे।


अपराध की आशंका होने पर एक बारगी दबिश देकर हमराहियों की मदद से घेरकर दोनों व्यक्तियों को समय करीब 11.40 बजे पकड लिया गया नाम पता पूंछते हुए भागने का कारण पूंछा गया तो पहले ने अपना नाम छोटू कमार मुखिया पुत्र जगदेव मुखिया नि० बडीयाही घाट वार्ड नं0 8 राजौर रामादपुर थाना हथौरी जिला समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 24 वर्ष बताया और बोला कि हमारे पास जो बैग है उसमें अवैध शराब है तथा दूसरे ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र पवन मुखिया नि० बडीयाही घाट वार्ड नं0 8 राजौर रामादपुर थाना हथौरी जिला समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 20 वर्ष बताया और बोला कि जो ट्राली बैग है उसमें अबैध शराब है जिस कारण हम दोनों लोग भागना चाह रहे थे कि आप लोगों ने पकड लिया।


काo संदीप कुमार से फोटो ग्राफी कराते हुए हम पुलिस वालों द्वारा पकडे गये पहले व्यक्ति छोटू कुमार मुखिया उपरोक्त की जामातलाशी ली गयी तो के दाहिने हांथ में लिए काले रंग के पिट्टू बैग बैग जिसके ऊपर Adidas लिखा है जिसके अंदर कुल 48 अदद फ्रूटी 180 ML. जिसके ऊपर Officer Choice Orignal Whisky लिखा हुआ है बरामद हुआ व दूसरे व्यक्ति विकास कुमार मुखिया उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो दाहिने हांथ में लिए भूरे खादी रंग के ट्राली बैग में 24 अदद शीशी Magic Moment Verve Vodka प्रत्येक की मात्रा 180 ML. जो अखवारी पेपर में लपेटा हुआ बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0स0 227/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment