वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) स्थित रंगशाला में महान मर्मज्ञ कथा वाचक पंडित आशीष शर्मा द्वारा संगीतमय राम कथा एवं भव्य रामलीला का शुभारंभ किया गया। यह दिव्य आयोजन 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सायं 6:45 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Breaking News: पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सिगरा के एक क्लब में हुई छापेमारी...
कार्यक्रम के प्रथम दिन पंडित आशीष शर्मा ने राम जन्म और फुलवारी प्रसंग से संबंधित राम कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। उनकी सजीव वाणी और प्रभावशाली प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह भाव-विभोर हो उठा और कथा का रसपान कर आत्मिक आनंद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही क्षम्य नहीं- डीएम सत्येंद्र कुमार
राम कथा के साथ-साथ रामलीला का मंचन भी किया गया, जिसमें कलाकारों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। यह मनमोहक मंचन दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ। इस अवसर पर बरेका परिवार के अधिकारी, कर्मचारी तथा आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों की अपार भीड़ उमड़ी। कथा और रामलीला का वातावरण भक्तिमय और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा।
यह भी पढ़ें: विवेचना तक किसी अधिवक्ता की नहीं होगी गिरफ्तारी, पुलिस की तरफ से माफी भी नहीं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, श्री एस.डी. सिंह, श्री अनूप सिंह, श्री गौरव, श्री रितेश, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री एस.के. सिंह एवं विजयदशमी समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बरेका रंगशाला में चल रहे यह सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम है बल्कि समाज में मर्यादा, धर्म और आदर्श जीवन मूल्यों को स्थापित करने का प्रेरणास्रोत भी है।
No comments:
Post a Comment