Latest News

Tuesday, September 23, 2025

रेलवे विभाग की लापरवाही से कादीपुर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य डेढ़ माह से ठप

वाराणसी: कादीपुर में वर्षों से लंबित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ गया है। पिछले डेढ़ महीने से यहां का निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि रेलवे विभाग ने ट्रेन संचालन रोकने के लिए ब्लॉक समय अब तक निर्धारित नहीं किया, जिसके कारण 60 मीटर लंबे बो-स्टिंग गर्डर लगाने का काम शुरू ही नहीं हो सका।


यह भी पढ़ें: बरेका रंगशाला में पंडित आशीष शर्मा द्वारा राम कथा और रामलीला का भव्य आयोजन

लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा होने के बावजूद पुल अधर में लटका हुआ है। गर्डर लगाने के लिए दो 400-400 टन क्षमता वाली क्रेन मौके पर तैनात हैं, लेकिन रेलवे विभाग की मंजूरी न मिलने के कारण मशीनरी बेकार खड़ी है। कार्यदायी संस्था ने दो महीने पहले गर्डर लॉन्चिंग ड्राइंग रेलवे को भेजी थी, लेकिन अधिकारियों ने अब तक मौके का निरीक्षण तक नहीं किया। 

यह भी पढ़ें: Breaking News: पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सिगरा के एक क्लब में हुई छापेमारी...

स्थानीय पत्रकारों ने एक्सईएन सुमित मोइत्रा और डिप्टी इंजीनियर गति शक्ति शशांक पांडेय से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के मोबाइल बंद मिले।इस आरओबी प्रोजेक्ट की पहली डेडलाइन जून 2024 तय की गई थी, लेकिन अब यह लगभग डेढ़ साल से विलंबित है। समय सीमा तीन बार बढ़ चुकी है और मौजूदा डेडलाइन सितम्बर भी समाप्त होने को है। 

यह भी पढ़ें: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही क्षम्य नहीं- डीएम सत्येंद्र कुमार

पुल पर गर्डर रखने और सड़क बनाने का काम शेष है, जिसे पूरा होने में कम से कम तीन महीने और लगेंगे।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुल बन जाने से आए दिन लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं की समस्या खत्म हो जाएगी और हजारों लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन विभाग की उदासीनता से यह महत्वपूर्ण जनहितकारी परियोजना अधर में लटकी हुई है।

यह भी पढ़ें: विवेचना तक किसी अधिवक्ता की नहीं होगी गिरफ्तारी, पुलिस की तरफ से माफी भी नहीं

ठेकेदार का कहना है कि पिछले दो महीने से रेलवे विभाग को लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मशीनरी और मजदूर बेकार बैठे हैं, जिससे लागत बढ़ने की आशंका है।वहीं,स्थानीय व्यापारी एन.पी. जायसवाल नन्हे, डॉ. वीरबहादुर सिंह, प्रदीप सेठ, राजू सोनी, सोनू मौर्या, सुनील चौबे, सोनू चौरसिया, महादेव सिंह और रमाशंकर मौर्य कल्लू सहित कई लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ब्लॉक समय तय नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें: विवेचना तक किसी अधिवक्ता की नहीं होगी गिरफ्तारी, पुलिस की तरफ से माफी भी नहीं

No comments:

Post a Comment