गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीडीह गांव में शुक्रवार की दोपहर में एक चचेरे भाई ने अपनी बहन की गला काट दिया इसके बाद खुद का भी गला काट लिया। गंभीर रुप से घायल युवक-युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज गाजीपुर लाया गया। मेडिकल कालेज पहुंचने तक युवती की मौत हो गयी थी जिसका शव चिकित्सकों ने मर्चरी में रखवा दिया और गंभीर रुप से घायल युवक को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी पुलिस और साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय गिरोह के सात आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष दुल्लहपुर ने बताया कि सुनील चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी दोहरीघाट 25 वर्ष जो अपने रिश्तेदारी देवरीडीह गांव में ज्यादे समय से रहता था, आज दोपहर में उसने अपने निकट रिश्तेदार को मधु पुत्री दुर्गविजय सिंह निवासी देवरीडीह का गला काट दिया। इसके बाद उसने खुद का भी गला का लिया।
गंभीर रुप से घायल दोनों को गाजीपुर मेडिकल कालेज भेजा गया जहां पर युवती की मौत हो गयी और युवक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अभी तहरीर नही मिला है, आवश्यक कार्रवाई हो रही है। अभी घटना का कारण नही पता चल सका है।
No comments:
Post a Comment