वाराणसी: चौबेपुर क्षेत्र के राजवारी हवाई पट्टी के समीप भंदहा कलां गांव के पास एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। शव को पुरानी हवाई पट्टी के झुरमुट में एक खेत में पड़ा देखा गया था।
यह भी पढ़ें: सारनाथ में सघन वाहन चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी। प्रारंभिक जांच में उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है। वह नीले रंग का छींट दार सूट पहनी हुई है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पुलिस लाइन क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू
पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त और मौत के कारण का पता लगने के बाद ही आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। घटना की सूचना मिलने पर एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह भी पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि युवती के मुंह से झाग निकल रहा था।
विषाक्त पदार्थ खाने के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि, यह कहना अभी मुश्किल है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही पता चल सकेगा। आखिर युवती का शव झुरमुट में हवाई पट्टी पर कैसे मिला? बताया गया है कि टोल टैक्स से बचने के लिए तमाम वाहन कैथी और राजवारी गांव के रास्ते से गुजरते हैं। संभावना है कि कहीं किसी वाहन से युवती को किसी ने फेंक तो नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: रोज़गार का संकट, व्यवस्था की साज़िश: पीछे छूटता इंसान
No comments:
Post a Comment