बलिया: आजमगढ़ से धमकी एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह यादव तथा मंडी सहायक ओम प्रकाश को मंडी से ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने थोक सब्जी (आढ़तिया) का लाइसेंस बनवाने के लिए 21 हजार रुपये घूस लेते वक्त दोनों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने नवापुरा पार्क व गली का किया लोकार्पण
बताया जा रहा है कि राजू सिंह ने थोक सब्जी (आढ़तिया) का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था। मंडी सहायक ने लाइसेंस बनाने के एवज में 26 हजार रुपये का रिश्वत मांगा।
यह भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने किया दौरा
इसकी शिकायत राजू सिंह ने एंटी करप्शन टीम से की, जिसे गंभीरता से लेते हुए टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मंडी में हड़कम्प मच गया। टीम दोनों को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के सभी घाट डूबे, छतों पर हो रही गंगा आरती और अंतिम संस्कार
No comments:
Post a Comment