वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के ढाब क्षेत्र सहित चांदपुर, छितौना, मुस्तफाबाद, रेतापार, रामपुर, शिवदशां, कुकुढ़ा, परनापुर आदि गांवों में आने-जाने वाले रास्ते बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गये हैं। नाव की ब्यवस्था नहीं होने से पानी में डूबे खेतों से चारा काट कर लाने में किसानों को परेशानी हो रही है।
ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने किसानों व पशुपालकों से मिल कर उनकी समस्याओं को समझा। स्थानीय ग्रामीणों ने नाव की व्यवस्था कराने की मांग की। ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार सिंह ने अधिकारियों से 10 नाव तत्काल भेजने के लिए कहा। मंगलवार शाम तक मौके पर आठ नाव उपलब्ध होने की जानकारी ब्लाक प्रमुख ने दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार नाव को विभिन्न गांवों में भेजा गया। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से पशुओं का टीकाकरण, स्वास्थ्य की देखभाल करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी राहत केन्द्रों पर सर्पदंश की घटनाओं को देखते हुए एंटी वेनस रखने व पानी हटने के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. आरए चौधरी, पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव, एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह सहित संबंधित गांवों के ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment