Latest News

Tuesday, July 22, 2025

कोनिया पुल पर बाइक दुर्घटना, युवक वरुणा नदी में गिरा, तलाश जारी

वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में वरुणा नदी पर बने पुल पर सोमवार शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा युवक छिटक कर नदी में जा गिरा, जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक पुल पर ही गिरकर घायल हो गया।


यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने किया हुकुलगंज में बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण

दुर्घटना के तुरंत बाद घायल युवक ने अपने साथी को नदी में गिरते देख शोर मचाया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए, लेकिन तब तक युवक नदी में डूब चुका था।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, कॉलोनियों की ओर बढ़ने लगा पानी, तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा

स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) को भी सूचित किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी।नदी में डूबे युवक की तलाश जारी है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: उपजिलाधिकारी सेवराई ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,लोगों की सुनी समस्याएं

No comments:

Post a Comment