Latest News

Monday, May 12, 2025

मंदिर के पुजारी का दावा, जालंधर में देखे गए 4 असलहाधारी संदिग्ध

जालंधर: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जालंधर के सुंदर नगर इलाके से सटी थ्री स्टार कॉलोनी में 4 असलहाधारी संदिग्ध देखे गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जालंधर के सुंदर नगर इलाके से सटी थ्री स्टार कॉलोनी के एक मंदिर के पुजारी ने बीती रात दावा किया कि उसने कुछ संदिग्ध लोगों को देखा है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात को 4 लोग आए. इन लोगों ने उनसे खाना मांगा और जब वह किसी को बुलाने लगा, तो संदिग्ध लोग अचानक पठानकोट की तरफ भाग गए.


यह भी पढ़ें: सेना के जवान सुनील कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पुजारी ने बताया कि "कल देर रात करीब 11:00 बजे किसी ने मंदिर का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने कहा कि उन्हें पानी चाहिए, फिर खाना मांगा, तो मैंने कहा कि मैं मंगवाता हूं, इस दौरान मैंने थोड़ी रोशनी में देखा तो उन्होंने वर्दी पहन रखी थी और उन चारों लोगों के हाथ में बंदूकें थीं. उन्होंने पहले पानी मांगा और बाद में खाना भी मांगा. ''उन्होंने कहा कि हम भारतीय सेना से हैं, ''जब मैंने कहा कि मैं बुला रहा हूं, रुको तो ये लोग वहां से 2 मोटरसाइकिलों पर खाली जगह की तरफ चले गए. अगर वे सेना से होते तो इस तरह भागते नहीं."मंदिर के पुजारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने तुरंत मंदिर समिति को इस बारे में सूचित किया और मंदिर समिति ने मौके पर आकर पुलिस को यह सारी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, दो पर बिजली चोरी का मुकदमा, 17 का लोड बढ़ाया

मंदिर समिति के लोगों का यह भी कहना है कि उन्हें रात करीब 11:00 बजे पुजारी का फोन आया था, जिसके बाद वे खुद मौके पर पहुंचे और उन्हें पता चला कि सेना की वर्दी पहने और बंदूक लिए चार संदिग्ध लोगों ने मंदिर के पुजारी से पानी और खाना मांगा और इसके बाद वे वहां से भाग गए.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है और अब वे इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि ये लोग कौन थे. फिलहाल अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. पुलिस इन मामले को लेकर चौकन्नी हो गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी में गंगा किनारे बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, वाराणसी समेत प्रदेश के 4 जिलों और सैकड़ों गांव का विकास पकड़ेगा रफ्तार

No comments:

Post a Comment