Latest News

Friday, May 16, 2025

पूर्वांचल की सबसे बड़ी एक्साइड कस्टमर सुविधा केंद्र का हुकुलगंज में हुआ शुभारंभ

वाराणसी: हुकुलगंज स्थित  चौकाघाट पुल के नजदीक पूर्वांचल की सबसे बड़ी एक्साइड केयर कस्टमर सुविधा केंद्र का आज भव्य शुभारंभ हुआ। एक्साइड नार्थ के चीफ ऑपरेशन मैनेजर विष्णु कपूर ने फीता काटकर इस अत्याधुनिक  केंद्र का शुभारंभ किया।


यह भी पढ़ें: श्रमिक और उद्योगपति एक-दूसरे के पूरक : मुख्यमंत्री

एक्साइड, भारत की अग्रणी बैटरी निर्माता कंपनी, विश्वसनीयता और उच्च गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। यह कार, बाइक, ट्रक, बस, इन्वर्टर, सोलर सिस्टम ऑनलाइन यूपीएस की बैटरी और उद्योगों के लिए शक्तिशाली और टिकाऊ बैटरियों का निर्माण करती है। अपने उन्नत तकनीकी समाधानों और उत्कृष्ट सेवा नेटवर्क के लिए एक्साइड बैटरियां विश्वभर में प्रसिद्ध हैं।

यह भी पढ़ें: जासूसी के जाल में उलझा पाकिस्तान. भारतीय कार्रवाई से राजनयिक गलियारों में हड़कंप

इस अवसर पर मुख्य रूप से रीजनल सेल्स मैनेजर रवि मिश्रा, एस आर बैटरीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह, निखिल सिंह सुधीर सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान उपस्थित अतिथियों ने एक्साइड केयर के अत्याधुनिक उपकरणों और सेवाओं की सराहना की और इसे पूर्वांचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

यह भी पढ़ें: खनन माफिया हरिशंकर उर्फ छोटे यादव के सहयोगी के द्वारा किया गया खनन इंस्पेक्टर के ऊपर जान लेवा हमला

No comments:

Post a Comment