वाराणसी : बनारस रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो में कार्यरत निजी कर्मचारियों ने मंगलवार को ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने वाशिंग लाइन के पास इकट्ठा होकर अपनी वेतन और अवकाश संबंधी समस्याओं को उठाया।
यह भी पढ़ें: एक लाख का इनामिया बदमाश ज्ञानचंद्र पासी मुठभेड़ में ढेर; गोंडा, बहराइच और बाराबंकी में था मोस्ट वांटेड
कर्मचारियों ने बताया कि एक अप्रैल से कोचिंग डिपो के रखरखाव का ठेका श्री प्राइम कंपनी को दिया गया है, लेकिन कंपनी के नए ठेकेदारों ने न तो कर्मचारियों से संवाद किया और न ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई प्रयास किया। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में मासिक चार छुट्टियों की सुविधा शामिल है, जिसे लेकर वे कई बार ठेकेदार से संपर्क कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोचिंग से लौट रही लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसकी नृशंस हत्या करने के दोषी को मौत की सजा
कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन से अपील की कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाए और ठेकेदार की लापरवाही पर उचित कार्रवाई की जाए। कर्मचारियों का कहना है कि वे अपने अधिकारों के लिए आगे भी शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। इस घटना ने रेलवे कोचिंग डिपो में ठेकेदारी प्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। धरने में राधेश्याम, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, दिवाकर और अजय कुमार सहित कई कर्मचारियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया और कालाजार जैसे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभी से शुरू कर दें तैयारी - मुख्यमंत्री
No comments:
Post a Comment