चंदौली: धानापुर कस्बा में गुरुवार को दिनदहाड़े बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान रायपुर के रहने वाले राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव के रूप में हुई है. मुट्टन यादव धनुषधारी बस के मालिक थे, जो अवही से बनारस रूट पर चलती है. घटना से परिजनों में आक्रोशित हो गए और चहनिया धानापुर मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया. मुट्टन यादव पर पांच मुकदमा दर्ज था.
सूचना पर पहुंची पुलिस के समझने पर लोग माने. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मुट्टन यादव की धनुषधारी नाम से दो बसें चलती हैं. गुरुवार दोपहर कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास हिसाब लेने के लिए बैठे थे. एक बाइक से तीन युवक आए और मुट्टन यादव पर फायर झोेंक दिया।
बदमाशों ने किए आठ राउंड फायर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, बदमाशों ने करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की. मुट्टन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद मौकेे पर भारी भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने शव को स्कार्पियो में रखकर धानापुर चहनियां मार्ग को जाम कर दिया.
हटा दी गई थी सुरक्षा : मृतक के भाई और ग्राम प्रधान उदय नारायण यादव ने बताया कि पास के ही गांव के लोगों से उनके परिवार की रंजिश थी. जिसके चलते यह वारदात हुई है. उन्होंने पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनके परिवार को सात महीने से कोर्ट से सुरक्षा मिली थी. पीएसी बल की तैनाती की गई थी. लेकिन सुरक्षा हटाकर यह हत्या करवाई गई. उन्होंने विनीत सिंह पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है।
मुट्टन पर दर्ज थे कई मामले
एसपी चंदौली आदित्य लांघे ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने धानापुर में मुट्टन यादव हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद परिजन पहले शव को घर ले गए फिर अस्पताल ले जाया गया. पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल एसपी, एसओजी टीम समेत पुलिस की अन्य टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द से जल्द सभी आरोपी पकड़े जाएंगे. मृतक मुट्टन यादव के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है. वहीं सुरक्षा हटाए जाने के आरोप पर जांच करवाने की बात कही.
हाल ही में जेल से हुआ था रिहा : बता दें कि इलाके में मृतक मुट्टन यादव की हत्या को वर्चस्व की जंग और बदले की आग से जोड़कर देखा जा रहा है. ठीक सात साल पहले वर्ष 2019 में राजन सिंह की धानापुर कस्बा में गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें मृतक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव, उसके भाई उदय नारायण यादव समेत परिवार के 5 लोग के खिलाफ नामजाद मुकदमा भी दर्ज हुआ था.
मुट्टन यादव हाल ही में जेल से वापस लौटा था. पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल रखी थी. पिछले साल अपनी एसयूवी में अवैध असलहों से साथ पकड़ा गया था. हालांकि परिवार गांव में काफी लोकप्रिय है. पिछले लगभग तीन दशक से प्रधान पद पर कब्जा है. मृतक का बेटा भी हिस्ट्रीशीटर है।
No comments:
Post a Comment